bond case : कपिल सिब्बल ने कहा, अपनी गरिमा की रक्षा करना सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी
जमशेदपुर : जुगसलाई में लेन-देन के विवाद के बाद भाई ने भाई की कर दी हत्या
 
                                        
                                
                                Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में लेन-देन के विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना शनिवार देर रात की है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसर इस्लाम नगर निवासी 30 तसव्वर हुसैन स्कैप चुनकर जीवन यापन करता है. इस काम में भाई गौहर हुसैन भी उसका साथ देता है. दोनों स्कैप चुनने के बाद उसे टाल में बेच देते थे. जो रुपये भी मिलता उसे आपस में बांट लेते थे. इसे भी पढ़ें : Electoral">https://lagatar.in/electoral-bond-case-kapil-sibal-said-it-is-responsibility-of-the-supreme-court-to-protect-our-dignity/">Electoral
bond case : कपिल सिब्बल ने कहा, अपनी गरिमा की रक्षा करना सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी
                            
                            bond case : कपिल सिब्बल ने कहा, अपनी गरिमा की रक्षा करना सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी
 
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment