Search

जमशेदपुर : आर्मीमैन बनकर और नौकरी का विज्ञापन देकर साइबर बदमाशों ने उड़ाये 16098 रुपये

Jamshedpur :  शहर में साइबर बदमाश पूरी तरह से सक्रिय हो गये हैं. ठगी करने के लिए अलग-अलग तरह के तरकीब लगा रहे हैं और लोग आसानी से झांसे में भी आ रहे हैं. कुछ इसी तरह के दो मामले उलीडीह और कदमा थाना क्षेत्रों से सामने आये हैं. उलीडीह में आर्मीमैन बनकर 9998 रुपये और कदमा के मामले में नौकरी के नाम पर मोबाइल पर विज्ञापन भेजकर 6100 रुपये उड़ा लिये. दोनों मामला बिष्टुपुर साइबर थाने तक पहुंचा है. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-it-was-costly-to-take-cooperation-due-to-non-withdrawal-of-money-from-atm-cyber-thugs-blew-1-50-lakhs/">जमशेदपुर

:  एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर सहयोग लेना पड़ा महंगा, साइबर ठग ने उड़ाये 1.50 लाख

केस वन : उलीडीह के प्रीतम कुमार कुशवाहा ने गंवाए 9998 रुपये

उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर एक के रहने वाले प्रीतम कुमार कुशवाहा को 28 जनवरी की शाम 5.34 बजे फोन आया और उसने कहा का आर्मी ऑफिस से बोल रहा हूं. उसने कहा कि 10 पंखे लगाने हैं, इसके लिये कितने रुपये पे करने होंगे. उसने अकाउंट नंबर मांगा तो प्रीतम ने अपने एयरटेल पेमेंट बैंक का नंबर दे दिया. आर्मीमैन ने एक रुपये का रिक्वेस्ट भेजा. एक्सेप्ट करने पर एक रुपये कट गये, लेकिन खाते में 2 रुपये आ गया था. इसके बाद आर्मीमैन ने 3999 रुपये का रिक्वेस्ट भेजा. एक्सेप्ट करते ही प्रीतम के खाते से उतने ही रुपये कट गये. उसने दोबारा 5999 रुपये भेजा और एक्सेप्ट करते ही प्रीतम के खाते से फिर से उतने ही रुपये कट गये. वे कुल 9998 रुपये की ठगी के शिकार हो गये.

केस टू : कदमा के हिमांशु से नौकरी के नाम पर 6100 की ठगी

कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर के रहनेवाले हिमांशु कुमार सिंह के मोबाइल पर नौकरी के लिए विज्ञापन भेजा गया था. विज्ञापन भेजने वाले नंबर पर (8937981911) कॉल करने पर कहा कि नौकरी के लिये आवेदन देने के लिए 100 रुपये लगेंगे. इसके बाद हिमांशु ने कैनरा बैंक का अकाउंट नंबर और एटीएम का नंबर दे दिया. साथ ही 100 रुपये भी भुगतान भी कर दिया. इसके बाद दूसरे नंबर से उसका इंटरव्यू लिया गया. इंटरव्यू लेने के बाद कहा गया कि आपको लैपटॉप लेना होगा. इसके लिए 6000 रुपये देने होंगे. इसके बाद हिमांशु ने अपनी मां के खाते से 6000 रुपये ट्रांसफर कर दिया. सैलेरी अकाउंट खोलने के लिये जब 10 हजार रुपये की मांग की गयी, तब हिमांशु को समझ में आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है. उसके बाद मामले को लेकर साइबर थाने में पहुंचा और मामला दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jfjfjf-jamshedpur-challan-cut-for-putting-random-tempo-on-the-road-in-sakchi-uproar-in-protest/">जमशेदपुर

: साकची में सड़क पर बेतरतीब टेंपो लगाने पर कटा चालान, विरोध में हंगामा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp