: देबू दास हत्याकांड में आने लगा है नया मोड़, कहीं जेल में ही तो नहीं बनी थी हत्या की योजना
ये हैं आरोपी
मामले में आरोपी दुर्गा प्रसाद, धनजीत साव, जिया, गोपी कुमारी और विजया देवी को बनाया गया है. घटना के बारे में बताया गया है कि 23 मार्च की रात 10.20 बजे आरोपियों ने घर के बाहर आकर नाम लेकर गाली-गलौज कर रहे हैं. परिवार के लोगों ने जब गाली-गलौज करने का कारण पूछा तब वे मारपीट करने लगे. इस बीच घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया गया है. मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapping-of-minor-girl-from-sidgora-fir-named-on-seven/">जमशेदपुर: सिदगोड़ा से नाबालिग लड़की का अपहरण, सात पर नामजद प्राथमिकी [wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment