Jamshedpur (Rohit Kumar) : सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने महिला का इस्तेमाल कर षड़यंत्र के तहत झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने का काम किया है ताकि वह प्रधान पद का चुनाव जीत सके. यह बाते सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. मुखे बुधवार को ही उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आए थे. कदमा थाना के एक महिला ने उनपर यौन शोषण और अप्राकृतिक यौनाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : भौंरा में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन के धक्के से युवक की मौत, दो घायल
प्रेस वार्ता के दौरान मुखे के अधिवक्ता केएम सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने क्या इस तरह के आरोप महिला द्वारा किसी अन्य पर लगाए गए है कि नहीं उच्चतम न्यायालय को बताया गया कि महिला ने गुरमुख सिंह मुखे पर आरोप लगाने से पहले शहर के अन्य थानों में भी कई लोगों के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज करा रखे है. केएम सिंह ने बताया कि इस केस में जो भी सामान बरामद किए गए है आज तक इस मामले में एफएसएल की रिपोर्ट तक नहीं सौंपी गई है वहीं मेडिकल जांच करने वाली सदर अस्पताल की डॉ गिताली घोष ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में महिला के साथ किसी तरह के जोर जबरदस्ती से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी गहनता से केस को पढ़ा है, यह केस आग चलकर खारीज कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में प्रयास संस्था के प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह
सीजीपीसी में भरे हैं आतंकवादी
प्रेस वार्ता के दौरान गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि भगवान सिंह उनके रहते सीजीपीसी का चुनाव नहीं जीत सकते थे इसलिए महिला के द्वारा उन्हें फंसाकर जेल भेजा गया और वे अपने मंसूबे में कामयाब भी हो गए. उन्होंने कहा कि सीजीपीसी में कई ऐसे पदाधिकारी है जो आतंकवादी है. कई बार वे लोग जेल जा चुके है. सभी का पर्दाफाश किया जाएगा. महिला ने तीन शादियां की और कई के साथ संपर्क में रही. वह इसी तरह लोगों को फंसाने का काम करती है और फिर उनसे पैंसे एंठती है. मानगो निवासी एक व्यक्ति से उसने इसी तरह 10 लाख रुपये ऐंठे अब उस व्यक्ति ने वापस से महिला पर कर दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज में याद किए गए भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री, निर्धन छात्रों के बीच कंबल वितरण
जमशेदपुर से ही छवि सुधारेंगे
मुखे ने कहा कि कई लोगों द्वारा इस तरह का आरोप लगवाकर उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया गया है. पर वे जमशेदपुर में ही रहकर अपनी छवि को फिर से सुधारेंगे और फिर से अपने मुकाम तक पहुंचेंगे. उसके साथ उसके कई साथी भी साथ है. उन्होंने कहा कि महिला के पीछे कई लोगों का हाथ है. उसे आर्थिक रुप से मदद भी की जा रही है ताकि वह हाईकोर्ट और सुप्रिम कोर्ट तक केस लड़ सके. वे जल्द ही कई दस्तावेज लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे जो सब साफ कर देगा.
[wpse_comments_template]