Search

जमशेदपुर :  बागबेड़ा में मॉनिंग वाक करने गयी महिला से चेन छिनतई

Jamshedpur (Ashok Kumar) : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के घाघीडीह जेल के पीछे मॉनिंग वाक करने के लिये गयी हरहरगुट्टू टीआरएफ कॉलोनी की रहने वाली शिपु सिंह से एक बदमाश ने सोने की चेन की छिनतई कर ली. घटना गुरुवार की सुबह 6.15 बजे की है. घटना के बाद शिपु ने शोर भी मचायी, तबतक बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गये थे. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-krishna-used-to-work-with-a-famous-baba-of-haridwar-had-brought-the-city-on-leave/">जमशेदपुर

: हरिद्वार के एक प्रसिद्ध बाबा के यहां काम करता था कृष्णा, छुट्टी लेकर आया था शहर

घाघीडीह जेल के पीछे वाली सड़क की है घटना

घटना के बारे में महिला ने बताया कि वह सुबह रोजाना की तरह मॉनिंग वाक करने के लिये गयी हुई थी. इस बीच ही पुलिया के पास एक पैदल युवक आया और गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन छिनतई कर फरार हो गया. उसका दूसरा साथी बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. चेन छिनतई करने के बाद वह बदमाश दौड़कर गया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-baghmaras-coal-area-burning-in-the-fire-of-supremacy-leaders-are-baking-bread/">धनबाद

: वर्चस्व की आग में जल रहा बाघमारा का कोल एरिया, नेता सेंक रहे रोटी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp