Jamshedpur (Dharmendra Kumar): 324 वें खालसा पंथ सृजना दिवस के मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा बारीडीह में निसान साहब का चोला चढ़ाया गया. चोला साहब बदलने की प्रक्रिया जगजीत सिंह, गुरदीप सिंह आदि ने पूरी की और इस दौरान स्त्री सत्संग सभा की दविंदर कौर देवा, बलविंदर कौर, निर्मल कौर सीनियर, मंजीत कौर, निर्मल कौर जूनियर, सुखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, सतनाम कौर, मनिंदर कौर आदि ने धाराप्रवाह कीर्तन किया.मौके पर सुखवंत सिंह, रंजीत शर्मा परिवार तथा जगजीत सिंह जग्गी को हजूरी ग्रंथी बाबा निरंजन सिंह एवं चेयरमैन सरदार करतार सिंह ने सिरोपा देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर प्रधान कुलविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, साधु सिंह, अवतार सिंह,बलदेव सिंह, गुरदयाल सिंह, खुशवींदर सिंह आदि ने हाजिरी भरी.
इसे भी पढ़ें : रांची जिले के सभी 678 मध्य विद्यालय हेड मास्टर विहीन