Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur : साकची स्थित होटल केनेलाइट के सभागार में मंगलवार को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट व टैक्स गुरु राजेंद्र अरोड़ा ने शहर के तमाम व्यापारियों, टैक्स वकीलों और वितरकों आदि को जीएसटी में हुए हाल के दिनों में बदलावों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जीएसटी पहले चार स्लैब में बांटा गया था. अब इसे मात्र दो स्लैब में कर दिया गया है. इससे उद्योगपतियों, छोटे व्यापारियों और वितरकों के साथ ही आम आदमी को इन नये सुधारों से बड़ी राहत मिलेगी.
करों में कटौती से आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत
उन्होंने बताया कि कपड़े और रेडीमेड गारमेंट्स पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है. इसके साथ ही जूते, मनिहारी, किराना सामान, मोटरसाइकिल, छोटी कारें, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, कृषि उपकरण, हस्तशिल्प, बांस आधारित उद्योग, टाइल्स, सीमेंट और कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स में कटौती की गई है. इससे आम जनता के ईज ऑफ लिविंग में सुधार होगा तो वहीं औद्योगिक उत्पादन को भी गति मिलेगी.
कई संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल
इस कार्यशाला में चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन, कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स सहित शहर के तमाम औद्योगिक, व्यापारी व वितरकों संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यशाला में चार्टर्ड अकाउंटेंट व टैक्स गुरु राजेंद्र अरोड़ा, सुरेश सोंथालिया, भरत वसानी, टाटा स्टील से विकास मित्तल, डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन से जुगल किशोर माहेश्वरी, बासु चटर्जी सहित अन्य लोग मंचस्थ थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment