Search

सूर्या हांसदा प्रकरणः NCST ने CBI जांच की अनुशंसा की

Ranchi : सूर्या हांसदा प्रकरण पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की है. आयोग ने अपनी अनुशंसा में कहा है कि मामले की गंभीरता एवं संदेहास्पद परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए गृह मंत्रालय, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) से विस्तृत जांच प्रारंभ कराए तथा राज्य सरकार को इसमें पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए.

 

पीड़ित परिवार को मिले समुचित सुरक्षा

आयोग ने पीड़ित पक्ष के परिवार को समुचित सुरक्षा, निःशुल्क विधिक सहायता एवं आवश्यक परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ न्यायिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अनुशंसा की है. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करे कि प्रकरण से संबंधित सभी साक्ष्य सुरक्षित एवं संरक्षित रहें तथा उनके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न हो. 
 

अफसरों का हो तत्काल तबादला

आयोग ने कहा है कि मामले में निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं स्वतंत्र जांच की दृष्टि से यह आवश्यक है कि संबंधित अधिकारियों की भूमिका जांच को प्रतिकूल रूप से प्रभावित न कर सके. इसलिए सुनिश्चित किया जाए कि ललमटिया थाना, बोआरीजोर थाना एवं महागामा थाना के प्रभारी सहित जांच में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित अन्य अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाए.

 

स्वतंत्र जांच एजेंसी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें

राज्य सरकार यह सुनिश्चित करे कि उपायुक्त, गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक, गोड्डा की भूमिका का वस्तुनिष्ठ परीक्षण किया जाए, ताकि वे किसी भी प्रकार से जांच की निष्पक्षता को प्रभावित न कर सके. साथ ही, उनसे अपेक्षित हो कि वे स्वतंत्र जांच एजेंसी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें और जांच प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बनाए रखें.

 

यदि आवश्यक हो, तो उनकी निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उनका स्थानांतरण भी किया जाए. उपर्युक्त बिंदुओं पर की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी आयोग को 30 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp