बनर्जी पीएम मोदी से मिलीं, GST बकाया समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होने का खबर
एसडीओ के आने के बाद हरकत में आयी पुलिस
[caption id="attachment_380429" align="aligncenter" width="1599"]alt="" width="1599" height="899" /> जिलाध्यक्ष विजय खां.[/caption] जिला मुख्यालय के सामने सड़क जाम की होने की जानकारी मिलने के बाद धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा, जमशेदपुर अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव, बीडीओ प्रवीण कुमार समेत अन्य अधिकारी वहां पहुंचे. सभी ने धरना पर बैठे डॉ. अजय समेत अन्य लोगों को हटने के लिए कहा. लेकिन कोई टस से मस होने के लिए तैयार नहीं हुआ. एसडीओ ने डॉ. अजय एवं अन्य का हाथ पकड़कर हटाने का प्रयास किया. लेकिन कांग्रेसी हल्ला एवं नारेबाजी करते रहे. जिसके कारण प्रशासनिक अधिकारी चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-congress-protested-against-the-anti-people-policies-of-the-central-government/">चाईबासा
: केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
पीसीआर से बुलायी गई फोर्स
alt="" width="1599" height="899" /> प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस कंट्रोल रुप से बसों में भरकर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस के आने के बाद मौके पर मौजूद एसडीओ ने सभी लोगों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया. एसडीओ के निर्देश के बाद पुलिस ने जबरन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने लगी. इस दौरान डॉ. अजय समेत सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों को पुलिस की पीसीआर वाहन एवं बस में भरकर साकची थाना ले जाया गया. दूसरी ओर साकची थाना पहुंचने के बाद वहां भी कांग्रेसियों ने हंगामा शुरु कर दिया. थाना परिसर में भी हिरासत में लिए जाने के खिलाफ नारेबाजी की जाने लगी. थाना में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-thieves-took-away-lakhs-of-jewelery-and-9-thousand-cash-by-breaking-the-lock-of-the-locked-house-in-basconagar/">आदित्यपुर
: बास्कोनगर में बंद घर का ताला तोड़ लाखों के आभूषण और 9 हजार नकदी ले उड़े चोर
इन्हें लिया गया हिरासत में
alt="" width="1599" height="899" /> कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, के के शुक्ला, रामाश्रय प्रसाद, प्रमोद मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुडूडू गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर, आनंद बिहारी दुबे, परितोष सिंह, जितेंद्र सिंह, अपर्णा गुहा, भवानी सिंह, अनिल सिंह, पप्पु सिंह समेत काफी संख्या में अन्य कांग्रेसी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : 11">https://lagatar.in/police-could-not-solve-a-case-in-11-years-giridih-sp-was-reprimanded-by-high-court-know-the-whole-matter/">11
वर्षों में पुलिस नहीं सुलझा पायी एक केस, गिरिडीह SP को हाईकोर्ट से फटकार, जानें पूरा मामला
सड़क जाम अपराध, होगी कार्रवाई- एसडीओ
alt="" width="1599" height="899" /> कांग्रेस के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक कार्रवाई को जायज ठहराते हुए धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने की छूट किसी को नहीं हैं. राजनीतिक दल हैं. इन्हें लोकतांत्रिक तरीके से विरोध-प्रदर्शन की इजाजत हैं. लेकिन सड़क जाम करना. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की इजाजत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने के कारण ही प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की गई हैं. सभी को हिरासत में लिया गया है. आगे दंडाधिकारी एवं थाना के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment