Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को संगठन सृजन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने की. इसमें प्रखंड पर्यवेक्षकों के साथ पंचायतवार संगठन सृजन और बीएसए-2 गठन की प्रगति की समीक्षा की गई. इसी क्रम में जिला कांग्रेस कार्यालय, तिलक पुस्तकालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई.
प्रखंड पर्यवेक्षक पंचायत कमेटियों एवं बीएलए-2 के गठन का कार्य शीघ्र पूरा करें
बैठक में जिला अध्यक्ष ने संगठन विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रखंड पर्यवेक्षकों से कहा कि वे पंचायत स्तर पर त्वरित भ्रमण कर लंबित पंचायत कमेटियों एवं बीएलए-2 के गठन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर जिला कार्यालय में प्रतिवेदन जमा करें. उन्होंने कहा कि संगठन का सुदृढ़ीकरण आमजन तक पार्टी की पहुंच और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए अनिवार्य है. बैठक में प्रखंड पर्यवेक्षक राकेश कुमार तिवारी, विजय यादव, सामंत कुमार, ब्रजेंद्र तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
तिलक पुस्तकालय में दी गई मनमोहन को श्रद्धांजलि
इसी क्रम में जिला कांग्रेस कार्यालय, तिलक पुस्तकालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को नई दिशा देने वाले ऐतिहासिक कार्य किए. उनके नेतृत्व में मनरेगा, राइट टू एजुकेशन, फूड सिक्योरिटी बिल जैसे क्रांतिकारी निर्णय हुए. इससे आज भी करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. उन्हें देश के आर्थिक सुधारों का जनक भी कहा जाता है. कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, सामंत कुमार, ब्रजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, राजीव मिश्रा, रणजीत सिंह, ऋषि मिश्रा, सुशील घोष, इरसाद हैदर, अंसार खान, रंजीत झा सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment