Ranchi: राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रही हैं. उनके सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सरकार की ओर से अभी तक अलका तिवारी को सेवा विस्तार दिए जाने का आग्रह केंद्र सरकार से नहीं किया गया है, जिससे अब नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की संभावना अधिक है. इस बीच ब्यूरोक्रेसी में चर्चा है कि अविनाश कुमार को मुख्य सचिव रैंक का प्रभार दिया जा सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.
इन अफसरों के नामों की है चर्चा
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार का नाम नए मुख्य सचिव के लिए सबसे आगे है. उनकी प्रशासनिक क्षमता और अनुभव को देखते हुए सरकार उन पर विचार कर सकती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह भी मुख्य सचिव पद के लिए संभावित उम्मीदवार हैं.
उनकी कार्यशैली और अनुभव को देखते हुए सरकार उन पर भी विचार कर सकती है. मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी शैलेश कुमार सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह इस पद पर लौटने के इच्छुक नहीं बताए जा रहे हैं.
Leave a Comment