Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए 60 लोगों ने दावेदारी पेश की है. आवेदन पत्र लेने वालों में से 25 लोगों ने अपना आवेदन भरकर जमा भी कर दिया है. चुनाव के लिए पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों के लिए 60 दावेदारों में से पांच नामों का चयन करना सिरदर्द बनता दिख रहा है. पार्टी के अंदरखाने यह जोरदार चर्चा है कि वर्तमान जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के सिर दोबारा जिलाध्यक्ष का ताज सज सकता है. जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी किसको दी जाए, इसका आकलन करने और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मूड-मिजाज को समझने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षकों की टीम तीन सितंबर की रात से कार्यकर्ता और नेताओं के साथ बैठकें कर रही है.
जिले के दौरे पर है चार पर्यवेक्षकों की टीम
जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसको दी जाए, इसका चयन करने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस के पर्यवेक्षक सह गुजरात के विधायक अनंत पटेल, प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पूर्वी सिंहभूम जिले के संगठन प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री बलजीत सिंह बेदी व रांची की पूर्व मेयर सुंदरी तिर्की जिले के दौरे पर हैं. तीन सितंबर की रात से ही ये सभी नेता संगठन के वरिष्ठ नेताओं जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत और बूथ अध्यक्षों से मिलकर उनकी राय जान रहे हैं. इसका आकलन कर रहे हैं कि जिलाध्यक्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त कौन है. इसके साथ ही संगठन सृजन अभियान के तहत इसका भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि कौन नेता जमीनी कार्यकर्ताओं और नेताओं के मन को भा रहा है. यह रायशुमारी सात सितंबर को दोपहर तक चलेगी.
पांच नाम लेकर लौटेगी पर्यवेक्षकों की टीम
पर्यवेक्षकों की टीम कुल 60 दावेदारों में से पांच नाम लेकर रांची लौटेगी और इसी में से किसी एक के सिर पर जिलाध्यक्ष का ताज सजेगा. पर्यवेक्षक अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने पूरे झारखंड को रांची नगर व ग्रामीण को मिलाकर 25 जिलों में बांटा है. इन सभी जिलों में जो जिलाध्यक्ष अच्छा काम कर रहा है उसको दोबारा जिम्मेदारी दी जाएगी और जो निष्क्रिय है उसके स्थान पर नये को ताज सौंपा जाएगा.
जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में ये हैं शामिल
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में वर्तमान जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, राजकिशोर यादव, राकेश कुमार तिवारी, अवधेश कुमार सिंह, राजकिशोर प्रसाद, तापस चटर्जी, विजय यादव, प्रिंस सिंह, सफी अहमद खान, मौलाना अंसार खान, अखिलेश सिंह यादव, अमर कुमार मिश्रा, सनातन भकत, मनोज कुमार सिंह, अपर्णा गुहा, सोमेन मंडल, सैयद जबिह उल्लाह, डॉ. परितोष सिंह, नलिनी सिन्हा, अनूप मिश्रा (ज्योति), ऊषा सिंह, शाहनवाज अहमद, पप्पू शुक्ला, सनत चक्रवर्ती, कमलेश कुमार पाण्डेय, संजय यादव, फिरोज खान, कृष्ण कान्त शुक्ला, सैयद मो. नौशाद, तनवीर दहजाद खान, सामंतो कुमार, अतुल गुप्ता, एसडी सिंह, रेयाज खान, संजीव कुमार श्रीवास्तव, शमशेर आलम, धर्मेन्द्र सोनकर, शेखर कुमार, राहुल कुमार (राजा सिंह राजपूत), सुल्तान अहमद, गुरदीप सिंह, जसवंत सिंह, सुनीता ओझा, अभिषेक कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, कमर रजा खान, शैलेन्द्र कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार पाण्डेय, राजीव मिश्रा, उदय कुमार सिंह, राकेश साहू, रंजीत झा, अमित श्रीवास्तव और बलदेव सिंह शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment