Ranchi : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) नेत्री एवं गुमला विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी निशा भगत को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. यह कार्रवाई कुडमी समुदाय के संबंध में दिए गए अनुचित एवं असत्यापित बयान के कारण की गई है.
पार्टी अध्यक्ष ने सभी पदों व जिम्मेदारियों से किया मुक्त
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने जानकारी दी कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने निशा भगत को पार्टी के सभी पदों एवं जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है. आगामी छह वर्षों तक वह पार्टी की किसी भी गतिविधि, पद या दायित्व में भाग नहीं ले सकेंगी.
कुडमी समुदाय के बारे में की थी गलत बयानबाजी
टाइगर जयराम महतो ने कहा कि जेएलकेएम का मूल उद्देश्य सभी समाज, लिंग, संप्रदाय, धर्म और जातियों के सम्मान और समानता की रक्षा करना है. हाल ही में विभिन्न मीडिया एवं सोशल मीडिया चैनलों पर निशा भगत द्वारा कुडमी समुदाय के संबंध में दिए गए भ्रामक, असत्य एवं अनुचित बयानों की जानकारी सामने आई है.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आचरण पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों एवं अनुशासन के खिलाफ है और इससे पार्टी की छवि को गंभीर क्षति पहुंची है. ऐसे वक्तव्यों से समाज में भ्रांतियां एवं विभाजनकारी वातावरण उत्पन्न होता है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है. पार्टी ने इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment