Jamshedpur : जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अभिजीत सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. जुगसलाई गोलचक्कर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार की विध्वंसकारी नीतियों एवं तानाशाही रवैयो की जमकर आलोचना की तथा नारेबाजी की. पुतला दहन से पहले केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 31 थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
पुतला दहन कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, प्रखंड अध्यक्ष राहुल गोस्वामी, जिला सचिव रंजीत झा, युवा कांग्रेस महासचिव संदीप सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष चरण पाल सिंह, आसिफ शेख, राजू गद्दी, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर तिवारी, आशु परिहार, संतोष कुमार एवं हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गांव की सरकार गठन की 18 से शुरू हो जाएगी प्रक्रिया