Search

जमशेदपुर : घाटशिला में ढाई करोड़ के टेंडर को लेकर विवाद गरमाया, मामला एसपी तक पहुंचा

Jamshedpur : घाटशिला में पुल-पुलिया निर्माण को लेकर स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट की ओर से निकाले गये ढाई करोड़ रुपये के टेंडर को लेकर 19 जनवरी को संवेदकों के बीच आपस में खूब नोंक-झोंक हुई थी. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था. यह मामला इतना गरमा गया है कि घाटशिला स्तर पर नहीं सुलझने पर एक पक्ष के लोग सोमवार को एसपी से मिलने के लिए कार्यालय पर चले आये. इसे भी पढ़ें:स्कूल">https://lagatar.in/children-are-engaged-the-work-of-brick-kiln-and-sand-lifting-instead-of-studying-due-to-the-closure-of-the-school/">स्कूल

बंद होने से पढ़ने की जगह ईंटृ- भट्ठा और बालू उठाव के काम में लगे हैं बच्चे

नासुस सदस्य पड़ रहे भारी

टेंडर डालने के लिए नासुस सदस्य शंकर चंद्र हेंब्रम भी पहुंचे हुए थे. उन्होंने मौके पर कहा कि वे नागरिक सुरक्षा समिति के हैं. यह टेंडर उन्हें ही मिलना चाहिए. बाहरी लोग टेंडर लेकर कैसे काम करेंगे. वहीं दूसरी ओर से शंकर चंद्र हेंब्रम ने पूरी घटना की शिकायत डीसी और सीएम तक से की है. इसे भी पढ़ें:दोषियों">https://lagatar.in/demand-for-the-arrest-of-the-culprits-palamus-advocates-will-not-do-judicial-work-on-tuesday-in-protest/">दोषियों

की गिरफ्तारी की मांग, विरोध में मंगलवार को पलामू के अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp