Search

जमशेदपुर: कोरोना के ग्राफ में तेजी कायम, बुधवार को मिले 658 संक्रमित, एक्टिव केस 1600 पर

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार को संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 658 पहुंच गया है. जिससे जिले में एक्टिव केस 1608 हो गया है. इसमें चाकुलिया में 5 और घाटशिला में 19 संक्रमित मिले हैं. इसे भी पढ़ें: सतर्क">https://lagatar.in/be-alert-number-of-corona-infected-increased-by-74-percent-in-two-days-know-what-is-the-doubling-rate/">सतर्क

रहें: दो दिन में 74 फीसदी बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, जानें क्या है 7 डे डबलिंग रेट

पॉजिटिविटी रेट 3.9%, रिकवरी रेट 96.23%

बुधवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से रिकार्ड 15080 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटिजेन के 12107, ट्रूनेट के 369 और आरटीपीसीआर के 2604 सैंपल शामिल हैं. जिसमें 16873 सैंपल की जांच में 658 संक्रमित मिले. सुखद खबर यह रही कि बुधवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई. विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत 8 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई. जिले का पॉजिटिविटी रेट 3.9 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 96.23 प्रतिशत है.

शहर में 15-18 आयु वर्ग के लिए 22 केंद्रों पर मिलेगा टीका

कल गुरुवार को शहर में 15-18 आयु वर्ग में 9 सेंटरों पर स्लॉट बुकिंग के तहत तथा 13 स्कूलों में वॉक इन मोड में टीकाकरण किया जाएगा. 18+ के लिए शहरी क्षेत्र में 13 सेंटर पर स्लॉट बुकिंग एवं वॉक इन मोड में जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के लिए 79 तथा 15-18 के लिए 38 सेंटर पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग-सह-एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने सभी नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने नजदीकी टीका केंद्र पर जाकर टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में वॉक इन मोड व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग दोनों माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ वॉक इन मोड में टीका केंद्र संचालित किण्‍ जा रहे हैं. लाभुकों की सुविधा को देखते हुए आज शाम 8 बजे से कल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग खुली हुई है. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/corona-alert-east-singhbhum-administration-hardened-fresh-appointment-of-incident-commanders/">कोरोना

अलर्ट: सख्त हुआ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन, नए सिरे से इंसीडेंट कमांडरों की हुई नियुक्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp