Search

जमशेदपुर : आईटीआई में नामांकन के लिये तीन प्रखंडों के छात्रों की अवर नियोजन कार्यालय में काउंसलिंग

Jamshedpur (Sunil Pandey): जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रों का नामांकन मेरिट के आधार पर होगा. इसके लिये गुरुवार को तीन प्रखंड (बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पटमदा) के छात्रों की काउंसलिंग अवर नियोजन कार्यालय गोलमुरी में हो रही है. काउंसलिंग में तीनों प्रखंडों के सैकड़ों छात्र हिस्सा ले रहे हैं. सभी छात्र अपनी शैक्षणिक उतीर्णता के प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हुए हैं. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा,">https://lagatar.in/ajsu-mahila-morchas-conference-tomorrow-in-bahragora-chakulia-and-gudabanda-blocks/">बहरागोड़ा,

चाकुलिया और गुड़ाबांदा प्रखंड में आजसू महिला मोर्चा के सम्मेलन कल

एडीसी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय चयन समिति गठित

काउंसलिंग के लिये एडीसी सौरभ कुमार सिन्‍हा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय चयन समिति गठित की गई है. जिसमें तीनों संस्थानों के प्राचार्य के अलावे जिला कल्याण पदाधिकारी भी शामिल हैं. जानकारी हो कि 21 सितंबर को बर्मामाइंस स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन के लिये छात्रों की अवर नियोजन कार्यालय में काउंसलिंग हुई थी. इसे भी पढ़ें: आदमखोर">https://lagatar.in/man-eating-tiger-kills-farmer-anger-among-people/">आदमखोर

बाघ ने किसान की ले ली जान, लोगों में आक्रोश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp