मेला 22 जुलाई से, राज्य सरकार ने शुरू की तैयारी,एसी अस्पताल से लेकर एंबुलेंस तक की सुविधा रहेगी
सुबह नित्यकर्म व पूजा-अर्चना कर घर से निकलेंगे विद्युत महतो
एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी वह नित्यकर्म से निवृत होने के पश्चात पूजा-अर्चना कर घर से निकलेंगे. इस क्रम में वे पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. मतगणना केंद्र भी जायेंगे. उन्हें इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिला है. अतः अपनी जीत के प्रति आशान्वित हैं. जीत की घोषणा के पश्चात कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. चुनाव में उन्होंने दिन-रात मेहनत की है. अत: उनसे मिल कर उनका भी आभार जतायेंगे. इसे भी पढ़ें : तैयारी">https://lagatar.in/preparations-complete-counting-of-votes-will-take-place-at-14-centers-k-ravi-kumar/">तैयारीपूरी, 14 केंद्रों पर होगी मतगणना – के रवि कुमार
ईश्वर का आशीर्वाद लेकर मतगणना केंद जायेंगे समीर मोहंती
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी वह सुबह नित्यकर्म के निवृत होने के पश्चात मंदिर जायेंगे. वहां ईश्वर का आशीर्वाद लेकर मतगणना केंद्र की ओर से निकलेंगे. सुबह करीब 9:00 से 10:00 के बीच मतगणना केंद्र पहुंचेंगे. मतगणना केंद्र परिसर में जाकर वहां का हाल जानेंगे. उसके बाद बाहर आकर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से मिलेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस प्रकार उन्हें जनसमर्थन मिला है और ईवीएम के माध्यम से जनता का आशीर्वाद मिला है, उसे देखते जीत के प्रति आश्वस्त हैं. बावजूद जीत हो या हार किसी भी परिस्थिति को सहर्ष स्वीकार करेंगे. साथ ही हमेशा जनता के बीच बने रहेंगे. बताया कि परिणाम की घोषणा के बाद जो भी होगा, उसे देखा जायेगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/government-schools-of-jharkhand-will-be-covered-with-greenery-5-lakh-fruit-trees-will-be-planted/">झारखंडके सरकारी स्कूलों में छायेगी हरियाली, लगाए जाएंगे 5 लाख फलदार पौधे
अधिक से अधिक लोगों का मुंह मीठा कराने की तैयारी
भाजपा जिला कमेटी के महामंत्री अनिल मोदी ने बताया कि एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो की जीत सुनिश्चित है. इसे लेकर जश्न की तैयारी भी की गयी है. सभी मंडलों में मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में जश्न मनाया जायेगा. मिठाइयां बांटी जायेंगी. साथ ही जिला कमेटी के स्तर से भी खुशियां मनायी जायेंगी. मंडल से जिला कमेटी तक का यही प्रयास होगा कि अधिक से अधिक लोगों का मुंह मीठा कराया जाये. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-division-operation-of-many-trains-will-be-affected-on-june-4-5-due-to-development-work/">चक्रधरपुरमंडल : विकास कार्य को लेकर कई ट्रेनों का परिचालन 4-5 जून को प्रभावित रहेगा
जीत के जश्न की तैयारी, घोषणा का इंतजार
इंडी गठबंधन के सबसे बड़े दल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने बताया कि जीत के जश्न की सारी तैयारी की गयी है. पिछली बार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणामों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में जश्न की तैयारी थी. लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद पता चला कि एक ही राज्य में हमने जीत दर्ज की है. अतः परिणाम की घोषणा तक हम इंतजार करेंगे. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/investors-capital-increased-by-rs-13-78-lakh-crore-due-to-record-rise-in-stock-market/">शेयरबाजार में रिकॉर्ड तेजी से निवेशकों की पूंजी 13.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, तैयारी पूरी
जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों से आये 1887 ईवीएम को-ऑपरेटिव कॉलेज भवन में बने स्ट्रांग रूम में रखे गये हैं, जहां मतगणना भी होगी. मतगणना कार्य पूरी निष्पक्ष एवं पारदर्शी रहे, इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के मार्गदर्शन में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस क्रम में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतगणना संबंधी गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन किया गया है. राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल के लिये काउंटिंग एजेंट रखे जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : सोनारी">https://lagatar.in/four-accused-of-robbery-in-jewelery-shop-in-sonari-arrested-gold-worth-rs-35-lakh-recovered/">सोनारीमें आभूषण दुकान में लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, 35 लाख का सोना बरामद
मतगणना के लिए लगाये गये 96 टेबल
मतगणना के लिए सभी छह विधानसभा की ईवीएम की गिनती के लिए कुल 96 टेबल लगाये गये हैं. प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी है. पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 42 टेबल लगाये गये हैं. वहीं 7 टेबल पर ईटीपीबीएस के मतों की गणना होगी. प्रत्याशी अपने काउंटिंग एजेंट की प्रतिनियुक्ति कर सकेंगे. पहचान पत्र बगैर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. एजेंटों को कॉपी, पेन एवं कागज, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खाने-पीने की वस्तु या अन्य कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी है. ईवीएम स्ट्रांग रूम से काउंटिंग हॉल के बीच ईवीएम लाने के अलग से बैरिकेडिंग की गयी है. पर्याप्त संख्या में 360° मूवमेंट वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही और हर स्पॉट पर निगरानी के लिए वीडियोग्राफर प्रतिनियुक्त किये गये हैं, ताकि मतगणना केंद्र परिसर में कहीं भी शैडो एरिया न रहे. चप्पे-चप्पे पर पूरी निगरानी की व्यवस्था की गयी है. इसे भी पढ़ें : CEC">https://lagatar.in/cec-lashed-out-at-oppositions-allegations-sought-proof-of-efforts-to-influence-district-magistrates-in-election-process/">CECविपक्ष के आरोपों पर बरसा, चुनाव प्रक्रिया में जिलाधिकारियों को प्रभावित करने के प्रयासों का सबूत मांगा
विधानसभावार टेबल व राउंड
- बहरागोड़ा : 14 टेबल, 19 राउंड
- घाटशिला : 15 टेबल, 20 राउंड
- पोटका : 16 टेबल, 21राउंड
- जुगसलाई : 20 टेबल, 20 राउंड
- जमशेदपुर पूर्वी : 15 टेबल, 20 राउंड
- जमशेदपुर पश्चिमी : 16 टेबल, 21 राउंड
चुनाव रिजल्ट से पहले भाजपा की बैठक, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा ने विपक्ष से मुकाबले की रणनीति पर मंथन किया
खास बातें
- सुबह 4:00 बजे खुलेगा ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम
- सुबह 7:00 बजे ईवीएम स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे
- सुबह 07:59 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे सर्विस वोटर के पोस्टल बैलेट
- सुबह 8:00 बजे शुरू होगी पोस्टल बैलेट और ईटीबीएस की गणना
- सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी ईवीएम में कैद मतों की गिनती
चुनाव : 4 जून को सुबह 8 बजे से 1492 टेबल पर झारखंड के 14 सीटों की होगी काउंटिंग [wpse_comments_template]
Leave a Comment