Jamshedpur (Anand Mishra) : सीआरपीएफ जवान बादल मुर्मू पिछले 17 महीने से लापता हैं. उनके परिजन चाईबासा स्थित एसपी कार्यालय से लेकर सीआरपीएफ 197 बटालियन तक का चक्कर लगाने के बाद राजभवन के समक्ष दो बार धरना दे चुके हैं. लेकिन बादल मुर्मू को जमीन निगल गयी या आसमान, अबतक पता नहीं चल सका है. दरअसल जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ के क्रम में नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था. उसके बाद से अबतक उनका पता नहीं चल सका है. अगर जवान की हत्या हुई है तो शव नहीं मिलने के कारण हत्या की पुष्टि नहीं हो रही है. अभी तक नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेवारी नहीं ली है. जवान की पत्नी झानो मुर्मू ने सरकार से विनती की है कि मेरे पति को खोजें. क्योंकि विभाग से सिर्फ तलाशे जाने का आश्वासन ही मिलता रहा है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : लैम्पस को मिला 5 क्विंटल धान का बीज
सीआरपीएफ 197वीं बटालियन में तैनात थे बादल मुर्मू
जवान बादल मुर्मू के परिजन यथासंभव हर जगह गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. अंतत: बादल मुर्मू की पत्नी अपने परिजनों समेत रांची स्थित राजभवन के सामने धरने पर बैठ गई है. जवान बादल मुर्मू सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर निवासी और सीआरपीएफ 197 बटालियन में तैनात थे. बादल मुर्मू की पत्नी झानो मुर्मू के अनुसार उनके पति बादल मुर्मू ड्यूटी के दौरान गुमशुदा हो गये. कई अधिकारियों को पत्र लिख कर गुहार लगायी गयी. कई लोगों से मिलकर गुहार लगायी. बावजूद कोई सुराग हीं नहीं मिला. बादल मुर्मू फिलहाल कहां और कैसे हैं, अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्टंट करने के दौरान बाइक स्किट करने से एक की मौत, एक घायल
19 फरवरी 2022 को पुलिस पदक से सम्मानित किये गए थे जवान
उन्होंने बताया कि चाईबासा एसपी से भी मुलाकात की थी. उन्होंने आश्वासन भी दिया. मीडिया में भी उनका बयान आया था कि जंगल में गाड़ दिया. अगर ऐसा है तो सबूत दें. उन्होंने बताया कि बादल मुर्मू को वीरता के लिए 19 फरवरी 2022 को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. वह पूर्व में 204 कोबरा बटालियन में तैनात थे. उस दौरान 22 जून 2017 को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में आईईडी विस्फोट में घायल हो गये थे. उनके पैर में चोट आयी थी.
इसे भी पढ़ें : Chandil : अपने सांसद के केंद्रीय मंत्री बनाये जाने पर विस्थापितों में जगी आस
जवान की पत्नी और परिजन पहले भी बैठे थे धरने पर
पिछले गुरुवार को लापता जवान बादल मुर्मू की पत्नी व परिजन के राजभवन के समक्ष धरना पर बैठ थे. सीआरपीएफ के अधिकारियों को इसकी भनक लगी, तो वहां उनका पहुंचना शुरू हो गया. वे जवान की पत्नी और परिजन को समझाने-बुझाने में जुट गये. साथ ही उन्होंने 197 बटालियन के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सवाल का जवाब नहीं मिल सका. जवान की पत्नी और परिजन पहले भी धरने पर बैठे थे. उस वक्त भी अधिकारियों ने आश्वासन दिया था.
इसे भी पढ़ें : Chandil : 1.33 करोड़ से बनेगा 11 कमरों का दो मंजिला विद्यालय भवन
जांच चल रही है : एसपी
बादल मुर्मू की गुमशुदगी के मामले में पूछने पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल इसकी जांच चल रही है.
एसपी, पश्चिमी सिंहभूम
कुछ पता नहीं चल सका है : झानो मुर्मू
लापता जवान बादल मुर्मू की पत्नी झानो मुर्मू ने कहा कि उनके पति कहां और कैसे हैं, अबतक कुछ पता नहीं चल सका है. एसपी साहब ने आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक पता नहीं चला.
झानो मुर्मू, लापता जवान की पत्नी
Leave a Reply