: मिथिला सांस्कृतिक परिषद के रक्तदान शिविर में 135 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह
झूमर गीत पर झूमे लोग
alt="" width="1152" height="648" /> कार्यक्रम में मनोहरपुर के रंजीत महतो एंड टीम के द्वारा करम व झूमर गीत प्रस्तुत किये, जिसे सुनकर दर्शक भी झूम उठे. अतिथि भी स्वयं को नहीं रोक सके. मांदर की झाप पर दोनों ने नृत्य किया. समारोह में विशेष तौर पर पूर्वी सिंहभूम के लोकपाल सनत कुमार महतो को ‘एचिवमेंट अवार्ड’ प्रदान किया गया. इससे पहले अतिथियों के स्वागत के बाद संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने मुख्य अतिथि व अन्य गण्यमान्य लोगों के साथ करम डाल की विधिवत रुप से पूजा अर्चना की. उसके बाद कार्यक्रम शुरु हुआ. कार्यक्रम में आये सभी अतिथि व अन्य का स्वागत फलदार पौधा देकर किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bharatiya-bhojpuri-sangh-launched-a-signature-campaign-regarding-the-public-problems-of-govindpur/">जमशेदपुर
: गोविंदपुर की जन समस्याओं को लेकर भारतीय भोजपुरी संघ ने हस्ताक्षर अभियान चलाया
पुर्णिमा नेत्रालय ने लगाया नेत्र जांच कैंप
समारोह में अपराह्न 2 बजे से आयोजन स्थल में ही पूर्णिमा नेत्रालय की चिकित्सीय टीम द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर लगाया गया था, जिसमें लगभग 170 लोगों की जांच की गई. उन्हें आंखों की देखभाल हेतु आवश्यक परामर्श भी दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेन्द्र महतो के साथ अचिंतो महतो, जगन्नाथ महतो, शेलन्द्र महतो छोटे, बसंत महतो, संजय महतो, अशोक महतो, विशाल महतो, जयदेव महतो, गणेश, सूरज महतो सहित कई सदस्य सक्रिय रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-from-east-singhbhum-attended-congress-rally-in-delhi/">जमशेदपुर: दिल्ली में कांग्रेस की रैली में शामिल हुए पूर्वी सिंहभूम के कांग्रेसी [wpse_comments_template]

Leave a Comment