Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : शहर की साहित्यिक संस्था
"दबिस्तान -ए-जमशेदपुर" ने अपने पांच साल पूरे होने के अवसर पर एक शानदार मुशायरा का आयोजन
किया. जिसमें
बड़ी संख्या में शहर के साहित्य प्रेमी तथा प्रतिष्ठित व्यक्ति सम्मिलित
हुए. मुशायरे की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो अहमद बद्र ने
की. मुख्य अतिथि के रूप में करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद
रेयाज तथा विशिष्ट अतिथि बिलाल अहमद
(एसीएफ चाईबासा डिवीजन) शामिल
हुए. मुशायरा शुरू होने से पूर्व अहमद बद्र के काव्य संग्रह
"सायबान शीशे
का" का विमोचन किया
गया. इस मौके पर डॉ. मोहम्मद
रेयाज ने कहा कि हमारे शहर में साहित्य का एक रौशन इतिहास रहा
है. यहां एक से बढ़कर एक शायर पैदा हुए जिन्होंने यहां का माहौल
साहित्यमय किया तथा अपनी रचनाओं तथा कला से यहां की संस्कृति को सुसज्जित
किया. आज की नई पीढ़ी के इन उभरते हुए शायरों को देखकर और सुनकर
बड़ी खुशी
हुई. यही शायर भविष्य में जमशेदपुर का प्रतिनिधित्व
करेंगे. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-livestock-smuggling-from-bharat-petroleums-tanker-busted-23-cattle-seized/">बहरागोड़ा:
भारत पेट्रोलियम के टैंकर से पशुधन की तस्करी का भंडाफोड़, 23 मवेशी जब्त ये थे उपस्थित
मुशायरा में मुख्य
रुप से
वालीउल्लाह वली, सरफराज शाद, शोएब अख्तर,
सकलैन मुश्ताक, फरहान खान फरहान
सफीउल्लाह सफी, सद्दाम गनी,
मुस्ताक अहजन, असर भागलपुरी, गौहर अजीज, रिजवान औरंगाबादी तथा सैयद शमीम अहमद मदनी ने अपनी रचनाएं
प्रस्तुतकी. मुशायरे का संचालन प्रसिद्ध शायर गौहर अजीज ने किया तथा अंत में सद्दाम गनी ने धन्यवाद ज्ञापन
किया. इसे भी पढ़ें :
किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-jamkundiya-wins-the-title-of-community-policing-football-tournament/">किरीबुरु:
सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जामकुंडिया ने जीता [wpse_comments_template]
Leave a Comment