Jamshedpur (Sunil Pandey) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को लीगल सर्विस डे के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया. इस दौरान घाघीडीह सेंट्रल जेल, जेजे बोर्ड, घाटशिला जेल के अलावा प्रत्येक प्रखंड में शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया.
कैदियों को उनके अधिकार के बारे में बताया
घाघीडीह सेंट्रल जेल एवं जेजे बोर्ड में लीगल डिफेंस कौंसिल के सदस्यों द्वारा कैदियों के बीच उनके अधिकार एवं डालसा के कार्य व उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. वहीं घाटशिला जेल में रिमांड लॉयर्स द्वारा कैदियों को उनके अधिकार के बारे में बताया गया. इसके अलावा अलग-अलग प्रखंडों में डोर टू डोर कैम्पेनिंग चलाकर दलित, पीड़ित एवं जरूरतमंदों को उनके अधिकार व कर्तव्य तथा डालसा के कार्य और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : सच्ची भक्ति से मिलेंगे भगवान- अंजनी गोस्वामी