Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur: 45- घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उप निर्वाचन के नामांकन से संबंधित अधिसूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को जारी की. अधिसूचना जारी होने के साथ ही सोमवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई. इस अवसर पर उन्होंने समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में नामांकन प्रकिया संबंधीइविस्तृत जानकारी साझा की एवं मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.
एसडीओ कार्यालय, घाटशिला से नामांकन पत्र का क्रय कर सकते हैं अभ्यर्थी
अभ्यर्थी एसडीओ कार्यालय, घाटशिला से नामांकन पत्र का क्रय कर सकते हैं. नामांकन की अवधि पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक होगी. उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने एमसीसी के प्रभावी होने तथा चुनाव प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी.
तय कार्यक्रमानुसार ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
नामांकन की अंतिम तिथि- 21.10.2025 (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि- 22.10.2025 (बुधवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 24.10.2025 (शुक्रवार)
मतदान की तिथि- 11.11.2025 (मंगलवार)
मतगणना की तिथि- 14.11.2025 (शुक्रवार)
निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की अंतिम तिथि- 16.11.2025 (रविवार)
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment