Search

जमशेदपुर : कदमा भाटिया पार्क से युवक का शव बरामद

Jamshedpur (Ashok Kumar) : कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया पार्क के पास नदी से पुलिस ने शनिवार की दोपहर एक युवक का शव बरामद किया है. शव बाहर निकाले जाने के बाद ही उसकी पहचान परसुडीह निवासी ऋषिकेश वर्मा (24) के रूप में की गयी है. ऋषिकेश के बारे में बताया जा रहा है कि उसने 20 अक्तूबर को ही पुल से कूदकर आत्महत्या की थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-miscreant-jumped-from-the-train-after-snatching-the-purse/">जमशेदपुर

: पर्स छिनतई कर ट्रेन से कूद गया बदमाश

तीन दिनों में शव पहुंच गया कदमा

घटना के तीन दिनों के बाद शव कदमा के भाटिया पार्क नहीं पहुंच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव को गोताखोरों ने बाहर निकाला है. इसके बाद कदमा पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-body-of-a-person-recovered-from-cremation-ground/">देवघर

: श्मशान घाट से एक व्यक्ति का शव बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp