Search

जमशेदपुर: टेल्को तार कंपनी तालाब से युवक का शव बरामद

Jamshedpur : टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी स्थित तालाब से पुलिस ने सोमवार को 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. अहले सुबह जब आस-पड़ोस के लोग तालाब की तरफ गये थे, तब उनकी नजर तालाब में तैर रही शव पर पड़ी. इसके बाद लोग करीब गये और शव की पुष्टी होने के बाद घटना की जानकारी टेल्को थाने में जाकर दी. सूचना पाकर मौक पर टेल्को पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-gulshan-murdered-in-a-cash-transaction-dispute-accused-arrested/">जमशेदपुर:

रुपये की लेन-देन विवाद में की गयी गुलशन की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

तरह-तरह की हो रही है चर्चा

शव बरामदगी को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. जितनी लोग उतनी मुंह बातें कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा. इसके पहले पुलिस ने तार कंपनी तालाब पहुंचने के बाद शव को बाहर रखकर पहचान करवाने का भी प्रयास किया था, लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-devar-absconded-after-sexually-abusing-widowed-sister-in-law-for-ten-years/">जमशेदपुर:

दस साल तक विधवा भाभी से यौन शोषण करने के बाद फरार हो गया देवर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp