: देबू दास हत्याकांड में आने लगा है नया मोड़, कहीं जेल में ही तो नहीं बनी थी हत्या की योजना
संगठन की ये हैं मांगों
संगठन की ओर से क्लीनिकल स्टैबलीसमेंट एक्ट को हटाने, आरएमपी बोर्ड का गठन कर संगठन को रजिस्टर्ड करने, सरकार की ओर से राज्य के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य प्रशिक्षण देकर अनुभव प्रदान करने संबंधी मांगें शामिल हैं. अशोक अग्रवाल ने सीएम से कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों को सरकार की ओर से उपेक्षित नहीं किया जाये. अगर सरकार की ओर से इस विषय पर ठोस निर्णय लिया गया तो ग्रामीण चिकित्सकों को भी अपनी रोजी चलाने का अवसर मिल सकता है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इसपर वे विचार करेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tractor-hit-the-tempo-in-adityapur-two-injured/">जमशेदपुर: आदित्यपुर में ट्रैक्टर की ठोकर से टेंपो पलटा, दो घायल [wpse_comments_template] [wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment