Search

जमशेदपुर: उप श्रमायुक्त से टाटा स्टील निबंधित पुत्रों की बहाली प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग

Jamshedpur: झारखंड मजदूर यूनियन द्वारा शुक्रवार को उपश्रमायुक्त को ज्ञापन सौंप कर टाटा स्टील में मैट्रिक पास निबंधित पुत्रों की बहाली प्रक्रिया को अविलंब निरस्त करने एवं आदिवासी मूलवासी निबंधित पुत्र-पुत्रियों की सीधी बहाली कराने की मांग की. इस मौके पर झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दुलाल भुईयां ने कहा कि टाटा स्टील निबंधित मैट्रिक पास पुत्रों की बहाली हेतु आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी. इस संबंध में अबतक कंपनी द्वारा अपना पक्ष स्पष्ट नहीं किया गया. इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-elephant-slammed-two-women-who-went-to-pick-wood-in-katghora-forest-and-injured-them/">चांडिल

: काटघोरा जंगल में लकड़ी चुनने गयी दो महिला को हाथी ने पटक कर किया घायल

सीधी बहाली पर रोक आदिवासी मूलवासी के साथ अन्याय

उन्होंने कहा कि आदिवासी मूलवासियों के साथ टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा भेदभाव किया जाता है. उन्होंने कहा कि आदिवासी मूलवासी टाटा स्टील कर्मचारी निबंधित पुत्र एवं पुत्रियों की सीधी बहाली पर रोक लगा दी गई है जो कहीं न कहीं आदिवासी मूलवासी के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि आदिवासी मूलवासी द्वारा कंपनी एवं अस्पताल में साफ सफाई का कार्य कंपनी के स्थापना के समय से किया जा रहा है लेकिन उनके ही निबंधित पुत्रं पुत्रियों की सीधी बहाली पर रोक लगा दी गई.

उपश्रमायुक्त से कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता आयोजित कराने की मांग

उन्होंने उपश्रमायुक्त से मांग की कि वे मध्यस्थता करते हुए कंपनी प्रबंधन एवं झारखंड मजदूर यूनियन के बीच वार्ता आयोजित करें. ज्ञापन सौंपने वालों में चेतन मुखी, राजेश सामंत, निमाई मंडल, कमल यादव ,राजू सामंत ,कुंज विभार, दीपक मंडल, अमृत सिंह, मन्नू मंडल, विश्वजीत भगत, बिरजू पात्रों, सुकलाल हेंब्रम, जेना जमुदा, भूपति सरदार, सूरज मुखी, हेमंत नाग, दिनेश प्रसाद रजक, श्रीकांत मुखी जमुना मुंडा, पुतुल देवी, अंजलि पासवान, संतोष झा हरिपद गुरु, सुमन कुमार सिंह, राजीव कुमार दास, रिंकी मुखी, रीना मुखी, शांति मुखी, रागिनी मुखी इत्यादि काफी संख्या में उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: विधायक">https://lagatar.in/mla-bandhu-tirkeys-assembly-membership-ended-speaker-approved/">विधायक

बंधु तिर्की की विधानसभा सदस्यता खत्म, स्पीकर ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp