Search

जमशेदपुर: टेल्को क्षेत्र में घूम रहे लकड़बग्घे से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने की मांग

Jamshedpur: टेल्को एवं खड़ंगाझाड़ क्षेत्र में लकड़बग्घे के खुलेआम घूमने की जानकारी एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. पवन पांडेय ने वन विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी. अधिकारियों से फोन पर बात नहीं होने पर उन्होंने ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी तथा क्षेत्र की जनता को भय से निजात दिलाने की मांग की. मेल में उन्होंने कहा है कि लकडबग्घे के क्षेत्र में रहने के कारण कभी भी बडा हादसा हो सकता है. इससे सबसे ज्यादा बच्चों को खतरा है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-saryu-rai-releases-kumari-chhayas-poetry-collection-meri-umeed-ke-ore/">जमशेदपुर:

सरयू राय ने किया कुमारी छाया के काव्‍य संग्रह “मेरी उम्मीद की ओर” का विमोचन

अप्रिय घटना होने की जवाबदेही वन विभाग की होगी

डॉ. पवन पांडे ने कहा कि लकडबग्घा क्षेत्र में पिछले 6-7 दिनों से देखा जा रहा है. लेकिन वन विभाग पूरी तरह से सुस्त रूख अख्तियार किए हुए है. लकडबग्घे के हमले में अगर किसी की जान जाती है तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर वन विभाग कि होगी. यदि जल्द ही इस लकड़बग्घे को वन विभाग ने पकड़ कर जंगल में नहीं छोडा तो एनसीपी के कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता के साथ वन विभाग के कार्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे. इसे भी पढ़ें: सांसद">https://lagatar.in/11-mps-including-mp-vidyut-varan-mahto-received-the-sansad-ratna-award/">सांसद

विद्युत वरण महतो सहित 11 सांसदों को मिला संसद रत्न पुरस्कार
[wpdiscuz-feedback id="kkjogffub9" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp