Dharmendra Kumar
Jamshedpur: वैश्विक महामारी कोरोना जहां ढलान पर हैं वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में शराब और बीयर की खपत बढ़ गई है. खपत भी कुछ इस तरह से बढ़ी कि लोग विदेशी शराब से देसी अधिक पसंद करने लगे हैं. बीयर अभी भी तीसरे नंबर पर ही है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में पिछले वर्ष की तुलना में हर तरह की शराब की खपत बढ़ी है, लेकिन देसी शराब की खपत में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में 4 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, राज्यपाल ने दी स्वीकृति
एक साल में देसी शराब तीसरे पायदान से पहले पर आ गया
उत्पाद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 की अपेक्षा वित्तीय वर्ष 2021-22 में विदेशी शराब की कुल खपत 35 लाख 17 हजार 181 लीटर हुई है. वहीं जिलेवासी 24 लाख 47 हजार 895 लीटर बीयर गटक गए. अब देसी शराब की बात करें तो इसके प्रेमी पहले स्थान पर रहे और कुल 38 लाख 70 हजार 431 लीटर देसी शराब गले से नीचे उतार ली. इसकी तुलना वित्तीय वर्ष 2020-21 से करें तो उस वर्ष 30 लाख 42 हजार 710 लीटर विदेशी शराब, 18 लाख 99 हजार 582 लीटर बीयर और 15 लाख 88 हजार 713 लीटर देसी शराब की खपत हुई थी.
689 मामले दर्ज, 40 को भेजा गया जेल

पूर्वी सिंहभूम जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग एके मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-220 में अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई करते हुए कुल 689 मामले दर्ज किए गए. वहीं अवैध शराब कारोबार में लिप्त 40 लोगों कों जेल भेजा गया. इस वित्तीय वर्ष में 6 लाख 68 हजार का जुर्माना भी वसूला गया. उन्होंने बताया कि 4 हजार 526 लीटर अवैध विदेशी शराब, 266 लीटर अवैध बीयर और 101 लीटर देसी शराब जब्त किया गया.
इसे भी पढ़ें: बिहार के चर्चित आईपीएस अफसर रामचंद्र खान का निधन
[wpse_comments_template]