Search

जमशेदपुर: दस साल तक विधवा भाभी से यौन शोषण करने के बाद फरार हो गया देवर

Jamshedpur : अपने बड़े भाई की मौत के बाद विधवा भाभी को शादी करने का झांसा देकर 10 सालों तक यौन शोषण करने का मामला मानगो थाने तक पहुंचते ही आरोपी फरार हो गया है. सूचना पाकर मानगो पुलिस ने सबसे पहले आरोपी के घर पर ही छापेमारी की थी. वहां पर घर के सामने ताला लगा हुआ देखा गया. इसके बाद पुलिस बैरंग लौट आयी. पुलिस आरोपी देवर का मोबाइल नंबर के माध्यम से उसकी टोह ले रही है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-gulshan-murdered-in-a-cash-transaction-dispute-accused-arrested/">जमशेदपुर:

रुपये की लेन-देन विवाद में की गयी गुलशन की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पंचायत में भी शादी करने से मुकरा

विधवा भाभी ने इस बीच कई बार अपने देवर पर शादी करने का दबाव भी बनाया. दबाव के बाद वह शादी करने के लिये हामि भर देता था. बार-बार शादी की तारीख पक्की करने के बाद वह लापता हो जाता था. मानगो थाने तक रविवार को मामला पहुंचने के पहले भी इसको लेकर पंचायती की गयी थी. पंचायती में वह अपने उपर लगाये गये आरोप को निराधार बताते हुये शादी करने से साफ मुकर गया. इसके बाद मानगो थाने तक मामला पहुंचा. इसे भी पढ़ें : सऊदी">https://lagatar.in/corona-cases-increase-once-again-in-saudi-arabia-international-flights-banned/">सऊदी

अरब में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े, इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगाया बैन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp