रुपये की लेन-देन विवाद में की गयी गुलशन की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पंचायत में भी शादी करने से मुकरा
विधवा भाभी ने इस बीच कई बार अपने देवर पर शादी करने का दबाव भी बनाया. दबाव के बाद वह शादी करने के लिये हामि भर देता था. बार-बार शादी की तारीख पक्की करने के बाद वह लापता हो जाता था. मानगो थाने तक रविवार को मामला पहुंचने के पहले भी इसको लेकर पंचायती की गयी थी. पंचायती में वह अपने उपर लगाये गये आरोप को निराधार बताते हुये शादी करने से साफ मुकर गया. इसके बाद मानगो थाने तक मामला पहुंचा. इसे भी पढ़ें : सऊदी">https://lagatar.in/corona-cases-increase-once-again-in-saudi-arabia-international-flights-banned/">सऊदीअरब में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े, इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगाया बैन [wpse_comments_template]

Leave a Comment