: डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सावन महोत्सव आयोजित
जमशेदपुर : श्रीराम कथा में श्रीराम जन्म लीला प्रसंग सुन झूमे श्रद्धालु

Jamshedpur (Dharmendra Kumar): श्री राजस्थान शिव मंदिर जुगसलाई में चल रहे नौ दिवसीय श्री राम कथा के चौथे दिन शुक्रवार को कथावाचक ममता पाठक ने श्रीराम जन्म सुन्दर वर्णन किया. श्रीराम जन्म पर श्रद्धालुओं ने सोहर गाए और खुब नृत्य किया. व्यासपीठ से कथावाचन ममता पाठक ने श्रीराम जन्म प्रसंग को सुनाते हुए कहा कि अयोध्या के महाराज दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ किया था. इस यज्ञ में शामिल होने के लिए राजा दशरथ ने सभी ऋषि-मुनियों व विद्वान पंडितों को आमंत्रित किया था. निर्धारित दिन पर महाराज दशरथ अपने बंधु बांधव, गुरु वशिष्ठ, ऋंग ऋषि व अन्य विद्वानों द्वारा संपूर्ण विधि विधान के साथ यज्ञ संपन्न कराया. यज्ञ में पड़ रहे आहुति के दौरान अग्निदेव प्रकट हुए और प्रसाद स्वरुप खीर से भरा कटोरा राजा दशरथ को प्रदान कर पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देकर अंतर्ध्यान हो गए. राजा दशरथ ने फिर सभी ब्राह्मणों, विद्वानों व अतिथियों को उपहार में धन आदि देकर आदरपूर्वक विदा गया. प्रसाद को खाने के बाद तीनों रानियां गर्भवती हो गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sawan-festival-organized-at-dbms-college-of-education-2/">जमशेदपुर
: डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सावन महोत्सव आयोजित
: डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सावन महोत्सव आयोजित
Leave a Comment