Search

जमशेदपुरः मुसाबनी प्रखंड में जर्जर पुलिया बही, मरीज व किसान परेशान

Jadugora : मुसाबनी प्रखंड की माटीगोड़ा पंचायत में कूलामारा व कोतोपा गांव को जोड़ने वाली जर्जर पुलिया तेज बारिश में बह गई. इससे ग्रमीणों खासकर मरीजों व किसानों को ज्यादा परेशानी हो रही है. आलम यह है कि किसानों के खेतों तक  न तो बैलगाड़ी पहुंच रही है, नहीं ही ट्रैकर. चार वाहन पुलिया के दूसरे छोर पर फंसे हए हैं. कोतोपा के ग्रामीण सोना राम भूमिज ने बताया कि पुलिया के बह जाने से मरीजों को खटिया पर लाद कर पुलिया पार कराना पड़ रहा है. वहीं, खेतों तक ट्रैक्टर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे किसानों कि चिंता बढ़ गई है.

पुलिया के बह जाने से चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया है. चाटीकोचा निवासी मंगल सोरेन कहते हैं कि बाइक को ठेल कर या फिर, पैदल ही पुलिया पार करना पड़ रहा है. उन्होंने मंत्री शह स्थानीय विधायक राम दास सोरेन से पुलिया का निर्माण जल्द कराने की मांग की है. ताकि चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो सके.
बकाई गांव निवासी दास देवगम कहते हैं कि मरीजों को कंधे पर लाद कर पार कराना पड़ता है. उन्होंने विधायक रामदास सोरेन से पुलिया का निर्माण जल्द कराने की गुहार लगाई है.

Follow us on WhatsApp