Search

जमशेदपुर : आठ माह बाद हुई “दिशा” की बैठक, कई निर्णयों पर अब तक नहीं हुआ अमल

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में समाहरणाय सभागार में हुई. बैठक में स्थानीय विधायक, पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी, जुस्कों के अधिकारी आदि शामिल हुए. बैठक में पूर्व की बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई. हालांकि कई मामलों पर अब तक अमल लंबित हैं. जिसमें बिजली विभाग के मामले ज्यादा हैं. मंगलवार को हुई बैठकमें सबसे पहले इसी विभाग की चर्चा से शुरु हुई. महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि पूरे जिला के लिए इस बजट सत्र में लगभग 200 करोड़ की उपलब्धता है और एनुअल डेवलपमेंट प्लान ही एकमात्र योजना है जिसके तहत सारे कार्य संपन्न किए जाने हैं. इस संबंध में उपस्थित विधायकों ने कहा कि वे बिजली विभाग का बजट बढ़ाने की सरकार से अनुशंसा करेंगे. जिससे लंबित कार्य जल्द पूरा हो सकें तथा योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रुप से हो सके. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-khunti-sdm-syed-riyaz-ahmed-arrested-in-case-of-sexual-harassment-of-iit-student/">रांची:

IIT छात्रा से सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामले में खूंटी SDM सैय्यद रियाज अहमद गिरफ्तार

आठ माह बाद भी कई भवनों में नहीं पहुंची बिजली

आठ माह पहले हुई बैठक में विद्युतीकरण से वंचित स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों वगैर में बिजली सप्लाई चालू करने का निर्देश दिया था. कुछ में विद्युतीकरण की कार्रवाई की गई. जबकि अधिकांश अब भी बाकी हैं. बचे हुए उपरोक्त संस्थानों में जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया गया. ट्रांसफार्मर के रिपेयरिंग के संबंध में विद्युत महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि पांच से सात दिनों के अंदर खराब हुए ट्रांसफार्मर को रिपेयर कर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे. बैठक में यह भी तय किया गया कि ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग शॉप (टीआरडब्ल्यू) का घाटशिला में शाखा प्रारंभ करने के लिए फिर से प्रस्ताव भेजा जाए. वहीं सांसद ने महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि निर्दोष लोगों को बिजली चोरी के आरोप में नहीं फंसाया जाय. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-second-merit-list-released-in-co-operative-law-college-last-date-for-enrolment-is-july-8/">जमशेदपुर

: को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज की दूसरी मेधा सूची जारी, नामांकन की अंतिम तिथि 8 जुलाई

पीएमजीएसवाई की सड़कों की खराब गुणवत्ता की होगी जांच

बैठक में सड़कों की स्थिति को पर भी चर्चा की गई विशेषकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता के संबंध में काफी बहस हुई. इस संबंध में उपस्थित विधायकों ने कहा कि जब एक ही राशि देश के सभी प्रांतों को दी जा रही है तो झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता इतनी खराब क्यों है. जबकि बगल के पश्चिम बंगाल और ओडिशा में यह गुणवत्ता काफी अच्छी है. इस संबंध में यह भी तय हुआ संवेदको के कार्य की निगरानी निरंतर होती रहनी चाहिए. और इस संबंध में यदि जनता का कोई शिकायत प्राप्त होता है तो शिकायतकर्ता को समुचित सूचना उपलब्ध कराते हुए मामले की जांच की जानी चाहिए और जांच के दौरान में स्थानीय जनप्रतिनिधि निश्चित रूप से शामिल किया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-jugsalai-nap-raided-the-market-against-single-use-plastic/">जमशेदपुर

: जुगसलाई में नप ने एकल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बाजार में की छापामारी

नवम्बर तक पूरा हो जाएगा जुगसलाई ओवरब्रिज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/दिशा-की-बैठक-300x139.jpg"

alt="" width="300" height="139" /> दिशा की बैठक में जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की अद्यतन स्थिति की चर्चा कई गई. बैठक में मौजूद विभाग के अभियंता ने बताया ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य कार्य जोरों से चल रहा है. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस वर्ष नवंबर तक ओवरब्रिज को हर हाल में चालू कर लिया जाएगा. वहीं एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि घाटशिला के फूल डूंगरी के पास एक फूट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है. साथ ही काली मंदिर से लेकर बालिगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य नए कंसलटेंट को काम दिया गया है. बैठक में बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूर्व की एजेंसी को टर्मिनेट किया गया है. बचे हुए काम का एस्टीमेट बनाकर एक प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही शेष बचा हुआ काम पूरा कराया जाएगा. वहीं शहरी जलापूर्ति के संबंध में जुस्को की ओर से बचे हुए क्षेत्रों का सर्वे तथा कनेक्शन प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-19-found-positive-including-tmhs-doctor-policeman-83-active-cases/">जमशेदपुर

: टीएमएच के डॉक्टर, पुलिसकर्मी समेत 19 मिले पॉजिटिव, एक्टिव केस हुआ 83

पटमदा के माचा अस्पताल से गायब रहते हैं चिकित्सक

बैठक में मौजूद विधायक मंगल कालिंदी एवं सांसद की ओर से नामिक प्रतिनिधि मुचीराम बाउरी ने बताया कि पटमदा के माचा अस्पताल के अधिकांश चिकित्सक गायब रहते हैं. जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रही हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए. वहीं जिले में आयुष्मान भआरत योजना के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों को जल्द दूर करने के लिए कहा गया. इस योजना के तहत जिन निजी अस्पतालों का बकाया है. उसे जल्द भुगतान की कार्रवाई करने के लिए कहा गया. बैठक में धालभूमगढ़ एयरपोर्ट, अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण, घाटशिला में स्थित टॉल प्लाजा, एमजीएम अस्पताल का गायनिक वार्ड ग्राउंड फ्लोर पर लाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई तथा कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में विधायक सरयू राय, रामदास सोरेन, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, समीर महंती, जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, उपायुक्त समेत सहित सभी प्रखंडों के अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-of-sexual-abuse-arrested-from-ulidih/">जमशेदपुर

: उलीडीह से यौन शोषण का आरोपी धराया
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp