Search

जमशेदपुर : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित

Jamshedpur (Dharmendra Kumar)भारतीय जनता पार्टी महानगर के अनुसूचित जाति मोर्चा की तृतीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को कदमा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संपन्न हुई. मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीत कालिंदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव शामिल हुए. कार्यक्रम में सर्वप्रथम महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. इसके बाद वंदे मातरम् गीत एवं भारत माता की जय के उद्घोष से बैठक की विधिवत शुरुआत की गई. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि मोर्चा के सभी पदाधिकारी प्रत्येक बूथ में जाकर अनुसूचित जाति वर्गों के लोगों की समस्याओं को सुनें और उनके समुचित समाधान का पूरा प्रयास करें. [caption id="attachment_584357" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/JSR-BJP-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता.[/caption] इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-villagers-roared-against-pollution-said-government-should-change-the-name-of-swachh-bharat-abhiyan/">चांडिल

: प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों ने भरी हुंकार, कहा-स्वच्छ भारत अभियान का नाम बदले सरकार

बैठक का संचालन मोर्चा के महामंत्री पीके करवा ने की

मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लोगों के लिए कई योजनाएं लागू की है. केंद्र सरकार ने प्रत्येक वर्ष एससी-एसटी के कल्याण के लिए आम बजट में जहां बढ़ोतरी की है. वहीं उनकी आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि हमारे लिए हर्ष की बात है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंध रखने वाले लोग आज देश के उच्च संवैधानिक पदों की शोभा बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो नीतियां सबके लिए शुरू किये गए उनमें सबसे अधिक लाभ अनुसूचित जाति के वर्ग को मिल रहा है क्योंकि वर्षों से वो पिछड़ रहे थे, उन्हें समाज की मुख्यधारा एवं साथ में जोड़ने का काम प्रधानमंत्री ने पूरी कुशलता के साथ किया है. बैठक का संचालन मोर्चा के महामंत्री पीके करवा एवं धन्यवाद ज्ञापन राजा राम ने किया. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/theft-in-kasiyadih-shiva-temple-police-engaged-in-investigation/">लातेहार

: कसियाडीह शिव मंदिर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस 

बैठक में ये लोग हुए शामिल

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, सुधांशु ओझा, महामंत्री राकेश सिंह, मंत्री नीलू मछुआ, भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप पासवान, राकेश मुखी, अजय रजक, मनोज करवा, शंभू राम, मिली दास, सतीश मुखी, चंदन भारती, अर्जुन रजक, ममता मुखी, सजल साल, चंद्रशेखर दास, धीरज मुखी, राजकुमार पासवान, मंडल अध्यक्ष विकास बाउरी, गणेश दास, अशोक कुमार, राजाराम, हीरालाल रजक, शेरा बाग, बबलू मुखी, लक्ष्मी नारायण, धीरेन कालिंदी, विमल रजक, पोरेश कालिंदी, अशोक बेहरा, संतोष दास, रविदास, महेश नायक, गंगा मुखी, आरती मुखी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp