alt="" width="263" height="300" /> डाक्टर प्रशांत कुमार दुबे (फाइल फोटो)[/caption] Seraikela: जमशेदपुर के प्रख्यात चिकित्सक डाक्टर प्रशांत कुमार दुबे का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पैतृक शहर सरायकेला में शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन से सरायकेला में शोक की लहर है. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/in-third-wave-corona-the-first-single-containment-zone-was-built-in-subhash-colony-of-mongo/">कोरोना
की तीसरी लहर में मानगो के सुभाष कॉलोनी में बना पहला सिंगल कंटेनमेंट जोन
डाक्टर दुबे के निधन को सरायकेला के लिए अपूरणीय क्षति बताया
स्वर्गीय डाक्टर दुबे जमशेदपुर के कदमा में रहते थे. पांच जनवरी को वे प्रतिदिन की तरह क्लिनिक गए हुए थे, अचानक उन्हें हेमरेज हुआ. उसके बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती किया गया जहां गुरुवार देर रात उनका निधन हो गया. शव को अंतिम दर्शन के लिए पैतृक शहर सरायकेला लाया गया जहां खरकई नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया. निधन की खबर पर काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर अंतिम दर्शन किए. डाक्टर प्रशांत कुमार दुबे टीएमएच और एमजीएम अस्पताल में अपनी सेवा दे चुके थे. लोगों ने उनके निधन को सरायकेला के लिए अपूरणीय क्षति बताया. इसे भी पढ़ें: सतलुज">https://lagatar.in/suspicious-boat-found-in-sutlej-pms-convoy-was-stuck-just-50-km-away-from-the-spot/">सतलुजमें मिली संदिग्ध नाव, मौके से बस 50 किमी दूर ही फंसा था पीएम का काफिला [wpse_comments_template]

Leave a Comment