Search

Jamshedpur : वर्कर्स कॉलेज में नशा उन्मूलन अभियान सप्ताह आरंभ

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बुधवार को "ड्रग एब्यूज अवेयरनेस कैंपेन वीक" की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने युवाओं से किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की अपील की. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ लेते हुए कॉलेज, परिवार तथा समाज में अपने परिजनों और मित्रों को नशे से दूर रखने और नशामुक्त समाज का सच्चा सेवक बनने की प्रतिज्ञा ली. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्रो हरेंद्र पंडित तथा धन्यवाद मनोविज्ञान की डॉ वाजदा तबस्सुम ने किया. इस अवसर पर प्रो मलिका हेजाब, प्रो सुदेष्णा बनर्जी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ मोनीदीपा दास, डॉ संजू, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ संगीता कुमारी, डॉ विद्याराज, डॉ एस मीनाक्षी, प्रो शोभा मुवाल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-dead-body-of-a-girl-found-in-kudada-forest/">Jamshedpur

: कुदादा के जंगल में मिली युवती की लाश
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp