Jamshedpur (Anand Mishra) : आस्था के महापर्व छठ को लेकर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चांडिल डैम से 14 अप्रैल की सुबह 9:00 बजे पानी छोड़ा जाएगा. यह जानकारी स्वर्णरेखा बांध प्रमंडल-2, चांडिल के कार्यपालक अभियंता की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि इस दौरान स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी में पानी का बहाव तेज रहेगा.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति को आदिवासी होने के कारण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने से रोका गया : राहुल गांधी
इसके मद्देनजर तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से नदी किनारे नहीं जाने और सतर्क रहने की अपील की गयी है. साथ ही मवेशियों को भी नदी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में खुला नहीं छोड़ेने की सलाह दी गयी है. स्वर्णरेखा बांध प्रमंडल-2, चांडिल के कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि छठ पर्व में श्रद्धालुओं को अर्घ्य के लिए 700 क्यूसेक (क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड) अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान विश्वविद्यालय : पीएचडी डिग्री की आस लिए चल बसी कैंसर पीड़ित शोधार्थी
[wpse_comments_template]