: उदय चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने तीन को दबोचा
उद्यमियों के हितों की बात करने वाली टीम एवं प्रत्याशी को समर्थन रहेगा : सोंथालिया
[caption id="attachment_413836" align="aligncenter" width="512"]alt="" width="512" height="341" /> सुरेश सोंथालिया, राष्ट्रीय सचिव कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स[/caption] कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय सचिव सह सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि उद्यमियों-व्यावसायियों की प्रदेशस्तरीय संस्था को एक सशक्त टीम की जरूरत है. जिससे वह उद्यमियों के मामले में सशक्त भूमिका निभा सके. किसी गुट विशेष का प्रत्यक्ष समर्थन करने से परहेज करते हुए उन्होंने कहा कि उद्यमियों के हितों की बात करने वाली टीम एवं प्रत्याशी को उनका समर्थन रहेगा. उन्होंने कहा कि कोल्हान में 94 मतदाता हैं. कोल्हान प्रमंडल से नितीन प्रकाश निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं. उन्होंने मतदाताओं से सशक्त टीम को समर्थन करने की अपील की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-7-arrested-with-robbed-bike-from-sakchi/">जमशेदपुर
: साकची से लूट की बाइक के साथ 7 गिरफ्तार
उद्यमी हित की सोच रखने वाले को समर्थन: आलोक चौधरी
[caption id="attachment_413835" align="aligncenter" width="557"]alt="" width="557" height="371" /> आलोक चौधरी, उद्यमी, जमशेदपुर[/caption] जमशेदपुर के उद्यमी एवं सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी रहे आलोक चौधरी ने बताया कि प्रदेश संगठन में एक सशक्त टीम का होना नितांत जरूरी है. जो उद्यमियों की मांगों को कारगर तरीके से उठा सके तथा लागू करा सके. इस बार फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव इन्हीं मुद्दों को लेकर हो रहा है. इस चुनाव में टीम किशोर मंत्री ने प्रमंडलस्तर पर अपने प्रत्याशी दिए हैं. उक्त टीम के कोल्हान से नंदकिशोर अग्रवाल कार्यकारिणी समिति के प्रत्याशी हैं. इसलिए उक्त टीम के प्रत्याशी को उनका समर्थन रहेगा. उन्होंने कोल्हान के सभी मतदाताओं से रांची पहुंचकर मतदान की अपील की. [wpse_comments_template]

Leave a Comment