साहू समाज के शिविर में 218 रोगियों की हुई निःशुल्क नेत्र जांच, 70 मोतियाबिंद से ग्रसित मिले
चुनाव के लिये दो पर्यवेक्षक भी बनाए गए थे
चुनाव के लिए समाज की ओर से दो लोगों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. जिसमें युवा मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी और पूर्वी सिंहभूम जिला उरांव समाज के अध्यक्ष राकेश उरांव शामिल थे. जिन पदों के लिए आज चुनाव कराया गया. उसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष (शहरी एवं महिला), सहायक सचिव (शहरी क्षेत्र) शामिल हैं. चुनाव पर्यवेक्षक शंभू मुखी डूंगरी ने बताया कि आदिवासी मुंडा समाज का चुनाव तीन वर्षों के लिये कराया जाता है. आज संपन्न चुनाव में कोरोना गाइड-लाइन का पूरी तरह पालन किया गया. चुनाव संपन्न कराने में आदिवासी मुंडा समाज चुनाव संचालन समिति के सिद्धार्थ सामंत, परशुराम सामंत, भरत जोड़ा, रघु सांडिल, बुधराम नाग द्रोपदी मुंडा, जनप्रतिनिधि सुनीता नाग, जुगल बरहा, गंगाराम तिर्की, संतोष सांडिल विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में श्याम कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.नव निर्वाचित कमेटी के पदाधिकारी और प्राप्त मत
अध्यक्ष - नंदलाल पातर (सीतारामडेरा) 20 मत, सचिव राजश्री नाग (सीतारामडेरा) 20 मत, कोषाध्यक्ष विकास मुंडा (सीतारामडेरा) 17 मत, उपाध्यक्ष (शहरी क्षेत्र ) कृष्णा सांडिल (सीतारामडेरा) 20 मत, उपाध्यक्ष (ग्रामीण क्षेत्र) शैलेंद्र सामंत (आदित्यपुर) निर्विरोध, उपाध्यक्ष (महिला) गीता सांडिल (बिरसानगर) 20 मत, सहायक सचिव (शहरी) 18 विकास सावंत एवं रोशन नाग 18-18 मत, सहायक सचिव (ग्रामीण क्षेत्र) संजय कुमार मुंडा (पोटका) निर्विरोध, सहायक सचिव (महिला) रोडबारी सामंत (सीतारामडेरा) निर्विरोध, एवं सहायक कोषाध्यक्ष अजय मुंडा निर्विरोध. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-fierce-encounter-between-police-naxalites-in-tumbahaka-and-sarjamburu-forests-of-tonto/">चाईबासा: टोंटो के तुम्बाहाका व सरजामबुरू के जंगल में पुलिस व नक्सलियों में जमकर मुठभेड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment