Search

जमशेदपुर : पारडीह में जल्द शुरू होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का काम

Jamshedpur : जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो ने आज केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पारडीह से डिमना चौक तक बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर सहित अन्य राजमार्गों के निर्माण के संबंध में मंत्री की जानकारी प्राप्त की. केन्द्रीय मंत्री ने सांसद को भरोसा दिलाया कि एलिवेडेट कॉरिडोर निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही काम शुरु होगा. केन्द्रीय मंत्री ने सांसद को भरोसा दिलाय कि इस संबंध किसी प्रकार की विभागीय बाधा नहीं है. मुलाकात के दौरान सांसद ने एन एच 33 पर पारडीह काली मंदिर से पटमदा, कटिंन, बांदवान, झीली मिली खतड़ा होते हुए बांकुड़ा तक एवं बांदवान से झाड़ग्राम तक एनएच का निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उक्त दोनों सड़कों के संबंध में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उक्त सड़क का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें : TSAF">https://lagatar.in/tsaf-senior-instructor-asmita-dorjee-to-scale-mount-everest-without-supplemental-oxygen/">TSAF

: वरिष्ठ प्रशिक्षक अस्मिता दोरजी बिना पूरक ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट फतह करेंगी

सात किलोमीटर लंबा होगा एलिवेटेड कॉरिडोर

जमशेदपुर में राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) 33 पर पारडीह काली मंदिर से पारडीह चौक होते हुए डिमना चौक तक बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए डीपीआर काफी पहले तैयार कर लिया गया था. प्रारंभिक तौर पर 5.5 किलोमीटर के प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए 600 करोड़ रुपए का बजट बताया गया था. लेकिन अब दूरी बढ़कर सात किलोमीटर हो गई है. जिसकी मंजूरी केन्द्रीय मंत्री बीते वर्ष 27 सितंबर को सांसद के साथ हुई वार्ता में दी थी. उसके बाद ही मंत्री ने इसका डीपीआर बनाने का निर्देश विभाग को दिया था. दूरी बढ़ने से निःसंदेह इसकी लागत भी बढ़ेगी. अनुमानतः 10 प्रतिशत की वृद्धि भी संभव है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-the-bike-collided-with-the-culvert-the-doctor-declared-the-young-man-dead-in-the-hospital/">बहरागोड़ा

: बाइक पुलिया से टकराई, अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया

बहरागोड़ा एवं घाटशिला में बनने वाली सड़क का पुनः होगा सर्वे

केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री से मिलने के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने चाईबासा से हाता -मुसाबनी -डुमरिया-आस्ति- गुड़ाबांधा-कोईमा होते हुए उड़ीसा के मुंबई चौकी एनएच 6 तक राष्ट्रीय राज निर्माण के मामला लंबित रहने की जानकारी दी. इस पर श्री गडकरी ने उन्हें इस संबंध में प्रधानमंत्री से एक बार पुनः स्मार पत्र सौंपने के लिए कहा. सांसद श्री महतो ने इसके अलावा बहरागोड़ा के झरिया मोड में कालियडिंगा चौक पर आए दिन होने वाली दुर्घटना एवं घाटशिला के फूलडूंगरी में अत्यधिक ट्राफिक के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट किया. इस पर श्री गडकरी उन्हें आश्वस्त किया कि इन दोनों स्थानों के लिए पुनः सर्वे कराकर उचित समाधान निकाला जाएगा. श्री गडकरी से मिलने वाले में बाकुड़ा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार एवं गिरीडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी शामिल थे. [wpdiscuz-feedback id="e0bnt68jqy" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp