Search

जमशेदपुर: परसुडीह के झारखंडनगर में ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूटा, तीन महिलाएं झुलसीं

Jamshedpur : परसुडीह के झारखंडनगर में शनिवार की शाम करीब चार बजे ग्यारह हजार वोल्ट की तार टूटकर गिरने से बस्ती के तीन महिलाएं झुलस गईं. घटना के बाद सभी लोगों को इलाज के लिये खासमहल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस भी अस्पताल में पहुंची है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-10-students-of-nttf-were-locked-by-companies-in-campus-selection/">जमशेदपुर

: NTTF के 10 विद्यार्थियों को कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन में किया लॉक

तीनों महिला की हालत है गंभीर

घटना में झुलसी महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. इसमें बिस्टू पात्रो, बिस्टु की चाची सुमित्रा पात्रो और पड़ोस की लक्ष्मी पात्रो शामिल हैं. अस्पताल में पहुंचे बस्ती के लोगों ने बताया कि तीनों महिलाएं घर के बाहर बैठे हुई थीं. इस बीच अचानक से ऊपर से तार टूटकर नीचे गिरा. इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे.

पहले भी गिरा है हाई टेंशन तार

झारखंडनगर में इसके पहले भी तार गिरने से बस्ती के लोगों की मौत हो चुकी है. बस्ती के लोग दो दशक से हाई टेंशन तार में वायर गार्ड लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. शनिवार की घटना से बस्ती के लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इधर सूचना पाकर पूर्व जिला पार्षद राणा दे अस्पताल में पहुंचे हुए थे. इसे भी पढ़ें: IndiGo">https://lagatar.in/dgca-fined-5-lakhs-on-indigo-airlines-prevented-a-disabled-child-from-boarding-the-flight-at-ranchi-airport/">IndiGo

एयरलाइंस पर DGCA ने 5 लाख का जुर्माना लगाया, रांची एयरपोर्ट पर फ्लाईट में दिव्यांग बच्चे को चढ़ने से रोका था
[wpse_comments_template]   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp