Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची स्थित कोर्ट मोड़ के पास शनिवार की सुबह एक खाली टैंकर असंतुलित होकर अचानक पलट गया. घटना सुबह करीब छह बजे हुई. सड़क पर आवाजाही काफी कम थी. इसी वजह से किसी को चोट नहीं आई और बड़ा हादसा होने से बच गया. लोकिन आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा.
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सड़क किनारे पलटे टैंकर को देखा और तुरंत साकची थाना को सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताला की. पुलिस ने बताया कि टैंकर पूरी तरह खाली था, इसलिए किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर टैंकर को हटवाया. इसके बाद यातायात सामान्य हो गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment