: पुरेंद्र ने दिए साईं नर्सिंग होम को मरीजों के लिये उपयोगी सामग्री
परीक्षा में शामिल होने की योग्यता
alt="" width="1280" height="506" /> कोई भी स्नातक जैट में शामिल हो सकता है. अगर कोई उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या डिम्ड यूनिवर्सिटी में स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है, अौर उनका रिजल्ट 10 जून 2023 तक जारी हो जायेगा तो वह भी इसमें शामिल हो सकेगा. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-victims-home-guard-caught-the-accused-of-theft-beat-him-fiercely-and-handed-over-to-the-police/">धनबाद:
भुक्तभोगी होमगार्ड ने चोरी के आरोपी को पकड़ा, जमकर पीटा और पुलिस को सौंपा
परीक्षा के पैटर्न में किसी प्रकार की कोई बदलाव नहीं
परीक्षा के पैटर्न में फिलहाल किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है. परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी होगा. प्रश्नों की संख्या साल दर साल बदलती रहती है. प्रत्येक खंड में लगभग 22-30 प्रश्न होंगे और सामान्य ज्ञान सहित प्रश्नों की कुल संख्या 100-105 से अधिक नहीं होगी. कटऑफ में जीके के स्कोर को शामिल नहीं किया जायेगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले को जीडी-पीआइ में शामिल होने के लिए कॉल किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-shinde-cabinet-expansion-on-august-9-fadnavis-may-become-home-minister/">महाराष्ट्र: 9 अगस्त को शिंदे कैबिनेट का विस्तार, फडणवीस बन सकते हैं गृह मंत्री
महत्वपूर्ण तिथियां
परीक्षा तिथि – 08 जनवरी 2023 रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त 2022 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर 2022 को समाप्त होगा जैट एडमिट कार्ड डाउनलोड – 20 दिसंबर के बाद रजिस्ट्रेशन फीस : 2000 रुपये इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-wrists-of-brothers-will-be-decorated-with-rakhis-made-from-the-skills-of-women-of-kuliyana/">गालूडीह: कुलियाना की महिलाओं के हुनर से बनी राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई
इन कोर्स में होगा दाखिला
1. बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम (बीएम) 2. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम (एचआरएम) 3. जेनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम (जीएमपी) 4. फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) 5. एक्सएलआरआई-रटगर्स डबल मास्टर्स प्रोग्राम इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-purendra-gave-useful-material-for-patients-to-sai-nursing-home/">आदित्यपुर: पुरेंद्र ने दिए साईं नर्सिंग होम को मरीजों के लिये उपयोगी सामग्री
कैसे करें आवेदन
1. खुद को पंजीकृत करें 2. ईमेल आईडी सत्यापित करें 3. जैट आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें 4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें 6. अपना आवेदन पत्र जमा करें इसे भी पढ़ें : CWG:">https://lagatar.in/cwg-lakshya-sen-wins-another-gold-in-badminton-defeats-malaysian-player/">CWG:लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में दिलाया एक और गोल्ड, मलेशियाई खिलाड़ी को दी शिकस्त

Leave a Comment