alt="" width="601" height="400" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fraud-of-4-21-crores-by-taking-power-of-attorney-in-baradwari/">जमशेदपुर:
बाराद्वारी में पावर ऑफ एटर्नी लेकर 4.21 करोड़ की धोखाधड़ी
तत्कालीन एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने भी की थी जांच
तत्कालीन एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन तक भी यह मामला पहुंचा था. तब भी उन्होंने एफआइआर करने का आदेश दिया था. इस बीच ही उनका प्रोमोशन हो जाने के कारण मामला लटक गया था, लेकिन जैसे ही नये एसएसपी प्रभात कुमार तक मामला पहुंचा तब उन्होंने भी झंडी दे गी. 20 जून को बैनर लगाया गया था. इसके बाद मामला इटीवी कंपनी के अधिकारियों तक पहुंचा, तब रातों-रात बोर्ड को बदलकर एपीएन का लगा दिया गया. आज भी वहां पर एपीएन न्यूज का बोर्ड लगा हुआ है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-body-of-ananya-drowned-in-kadma-recovered-from-sati-ghat/">जमशेदपुर:कदमा में डूबीअनन्या का शव सती घाट से बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment