Search

जमशेदपुर : नवजात बरामदगी में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर

Jamshedpur (Ashok Kumar) : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एपेक्स अस्पताल के बगल में रोड नंबर 148 के पास झाड़ी से 2 जनवरी को बरामद नवजात के मामले में सीतारामडेरा थाने में एसआइ अभिनंदन कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एसआइ का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगता है कि किसी ने साक्ष्य छिपाने के लिये नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/deadly-cold-wave-in-north-india-25-people-died-of-heart-and-brain-attack-in-a-single-day-in-kanpur-uttar-pradesh/">उत्तर

भारत में जानलेवा शीत लहर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ही दिन में हार्ट और ब्रेन अटैक से 25 लोगों की मौत

नवजात को जानवरों ने नोच-नोचकर खाया

मामले में कहा गया है कि जब पुलिस घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची तब देखा कि नवजात का शव झाड़ी में पड़ा हुआ है. ऐसा लग रहा था कि नवजात को जानवरों ने नोच-नोचकर खाया है. पुलिस सबसे पहले नवजात को बरामद कर एमजीएम अस्पताल लेकर गयी. यहां पर जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

पांच दिनों के बाद भी नहीं आया कोई दावेदार

नवजात बरामदगी के पांच दिनों के बाद भी कोई दावेदार सीतारामडेरा थाने तक नहीं पहुंचा है. अगर कोई दावेदार नहीं आता है तो पुलिस खुद ही नवजात का अंतिम संस्कार करेगी. इधर पुलिस ने संस्था अंत्योदय के जिम्मे दाह-संस्कार दे दिया है. संस्था के प्रवीण शेठी का कहना है कि उनकी ओर से नवजात को लाने पोस्टमार्टम हाउस जा रहे हैं. जहां से नवजात बरामद किया गया है उसके आस-पास से पहले भी नवजात बरामद किया गया था. पुलिस मामले में कुछ बोलना नहीं चाह रही है. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-income-tax-department-raids-in-many-districts-including-raipur-stir/">छत्तीसगढ़

: रायपुर सहित कई जिलों में आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp