BREAKING : देवघर कोर्ट गोलीकांड पर हाईकोर्ट का स्वत: संज्ञान, कोर्ट ने कहा- कानून व्यवस्था विफल
सतर्कता से बड़ा हादसा टला
घटना के समय अगर आस-पड़ोस के लोग सतर्क नहीं होते तब बड़ा हादसा हो सकता था. होटल के साथ-साथ आस-पास रहने वाले लोग घटना के बाद खुद ही बाहर निकलकर आग को बुझाने में जुट गये थे. दमकल विभाग का कहना है कि घटना शार्ट-सर्किट के कारण घटी है. घटना में सुमन होटल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर एमजीएम पुलिस पहुंची और होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की. इसे भी पढ़ें : क्लर्क">https://lagatar.in/the-journey-from-clerk-to-presidential-candidate-was-not-easy-draupadi-murmu-has-lost-her-husband-and-two-sons/">क्लर्कसे लेकर राष्ट्रपति उम्मीदवार तक का सफर नहीं था आसान, पति और दो बेटों को खो चुकी हैं द्रौपदी मुर्मू [wpse_comments_template]

Leave a Comment