Jamsedpur : शहर में दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं ने लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. जुगसलाई और गोलमुरी थाना क्षेत्रों में हुई इन वारदातों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है और अज्ञात हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
जुगसलाई में घर के पास खड़े युवक को मारी गोली
गोलीबारी की पहली घटना जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर इलाके में देर शाम हुई. बताया जा रहा है कि जफर अली नामक एक युवक अपने घर के पास खड़ा था, तभी कुछ बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर गोली चला दी.
गोली लगते ही जफर अली मौके पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर तुरंत मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जफर अली को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया.
गोलमुरी में दो पक्षों में फायरिंग, एक युवक को लगी गोली
गोलीबारी की दूसरी घटना गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुईलाडूंगरी इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात युवक रवि खेड़ा के घर के पास पहुंचे और हवाई फायरिंग की. इसके जवाब में रवि खेड़ा और उनके साथियों ने भी गोली चलाई.
इस दौरान एक गोली सतपाल सिंह नामक युवक को लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय निवासियों ने घायल सतपाल को तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.
इधर गोलीबारी की सूचना पर गोलमुरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. पुलिस को मौके से गोली के खोखे भी बरामद हुए हैं. पुलिस इस मामले में शामिल दोनों पक्षों और हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment