Search

रांचीः हेसग में छठ घाट पर जगह के लिए पैसे की मांग, श्रद्धालुओं में आक्रोश

निगम ने कहा- घाट के लिए शुल्क नहीं देना है, सबकुछ निःशुल्क है

Ranchi : राजधानी रांची में शनिवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. लोग पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं. शहर के विभिन्न तालाबों और घाटों की सफाई, सजावट और प्रकाश व्यवस्था तेजी से की जा रही है. ताकि श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने में किसी तरह की परेशानी न हो. इधर, हेसग स्थित सेंट चार्ल्स स्कूल के पास बने छठ घाट पर शनिवार सुबह कुछ श्रद्धालु जब घाट देखने पहुंचे, तो देखा कि वहां दो व्यक्ति घाट पर जगह दिलाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे. उनलोगों ने दावा किया कि उन्होंने नगर निगम से बात कर तालाब की सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था करवाई है. इसके बदले श्रद्धालुओं से 500 से लेकर 2000 रुपए तक की मांग की.


यह सुनकर लोग हैरान रह गए और कुछ ने इसकी सूचना आसपास के अन्य लोगों को दी. इस संबंध में रांची नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि किसी भी घाट पर किसी व्यक्ति या संस्था को शुल्क वसूलने का अधिकार नहीं है. निगम की ओर से सभी छठ घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली गई है. इसके लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लेना है. निगम ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति या समूह घाट पर पैसे मांगता है, तो उसकी तुरंत सूचना निगम नियंत्रण कक्ष या नजदीकी थाने को दें. वैसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

 

छठ जैसे पवित्र और लोक आस्था के पर्व में कुछ लोग इसे कमाई का जरिया बना रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन से ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. ताकि पर्व की गरिमा बनी रहे और लोग शांति से पूजा-अर्चना कर सकें.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp