Search

रांचीः प्रभात तारा मैदान में गूंजा आराधना व आत्मिक जागरण का संदेश

झारखंड रिवाइवल मीटिंग में जुटे मसीही विश्वासी

Ranchi : रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में चल रही झारखंड रिवाइवल मीटिंग में गुरुवार को आत्मिक उत्साह से लबरेज रही. प्रभु की महिमा और आत्मिक जागरण के संदेश से मसीही भाव विह्वल हो उठे. कार्यक्रम की शुरुआत बिशप जयवंत तिर्की, आर्च बिशप डॉ. एमएम पांडा, बिशप याकूब मसीह और बिशप थॉमस मुंडू की संयुक्त प्रार्थना से हुई. देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में मसीही विश्वासी इस आत्मिक सभा में शामिल होकर प्रभु की आशीष प्राप्त कर रहे हैं.

 

मुख्य अंतरराष्ट्रीय वक्ता पास्टर अरुल थॉमस ने आत्मिक संदेश देते हुए कहा कि कौन हमको मसीह के प्रेम से अलग करेगा? क्या क्लेश या संकट या जोखिम?  परंतु, इन सब बातों में हम जय जयकार से भी बढ़कर हैं, क्योंकि जिसने हमसे प्रेम किया, वही हमें विजयी बनाता है. न मृत्यु, न जीवन, न ऊंचाई, न गहराई हमें परमेश्वर के प्रेम से अलग कर सकती है. यह संदेश उपस्थित जनसमूह के हृदय को छू गया.


डॉ. महिमा जॉन अरुल, प्रॉफिट जैतून डुंगडुंग, पास्टर तुषार मेहरा व पास्टर शामेय हंस ने भी प्रभु के वचन से आत्मिक प्रेरणा दी. आराधना के समय खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) से आए डेविड सोलोमन और रांची के भाई अजीत रोशन ने मसीही गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. आराधना के दौरान पंजाबी गीत खुदाया शूकर है तेरा, हमें यह दिन दिखाया है और हिंदी गीत मैं तो मसीह के लिए पागल हूं, दीवाना हूं गूंजते रहे. जिससे पूरा मैदान आत्मिक आनंद में झूम उठा.


सभा में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन बतौर मुख्य अतिथि, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग की वाइस चेयरमैन ज्योति माथुर, शमशेर आलम, प्रणेश सोलोमन, HEC के निदेशक मनोज लाकड़ा, IPS आशीष विजय कुजूर व ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत तिर्की समेत कई प्रमुख जनसेवक और मसीही उपस्थित रहे. कार्यक्रम के संयोजक आशीष पूर्ति, प्रवीण कच्छप, कुलभूषण डुंगडुंग व दीप्ति हीरो ने बताया कि यह रिवाइवल मीटिंग केवल एक सभा नहीं, बल्कि झारखंड और पूरे भारत में आत्मिक पुनर्जागरण की नई शुरुआत है.

Uploaded Image


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp