Search

टाटानगर रेलवे स्टेशन : फुट ओवरब्रिज का निर्माण फरवरी में नहीं हो सकेगा पूरा, रेलवे कर रही 1.90 करोड़ खर्च

Ashok kumar Jamshedpur :   टाटानगर रेलवे स्टेशन में 1.90 करोड़ की लागत से बन रहे फुट ओवरब्रिज का काम फरवरी माह में पूरा नहीं हो सकेगा. इसको पूरा करने का लक्ष्य फरवरी माह में ही दिया गया था. बावजूद इसका काम अभी लंबित है. इसका काम समय पर पूरा हो सके, इसको लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू भी प्रयासरत हैं. फुट ओवरब्रिज पूरा होने से स्टेशन का सेकेंड एंट्री गेट को भी शुरू कर दिया जायगा. इसपर एक दशक से काम चल रहा है. काम में कई बार पेंच लगने के कारण यह अभी तक लंबित है. इस काम में पहले के कई ठेकेदारों ने रेलवे को लाखों का नुकसान भी पहुंचाया है. इसे भी पढ़ें:पुलिस">https://lagatar.in/three-plfi-militants-planning-to-attack-police-team-arrested/">पुलिस

टीम पर हमला करने की योजना बना रहे तीन PLFI उग्रवादी गिरफ्तार

प्लेटफार्म नंबर पांच तक काम पूरा

टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच तक का काम पूरा कर लिया गया है. उसके आगे का काम अब युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. बर्मामाइंस छोर से फुट ओवरब्रिज को जोड़ दिये जाने के बाद सेकेंड एंट्री को शुरू कर दिया जायेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/footover-briz-tata-station-2-300x200.jpeg"

alt="" width="300" height="200" />

शहर की आधी आबादी को होगा लाभ

स्टेशन सेकेंड एंट्री का काम पूरा होने से शहर की आधी आबादी को इसका लाभ पहुंचेगा. इसमें बर्मामाइंस, टेल्को, गोलमुरी, बारीडीह, साकची, सिदगोड़ा, बाराद्वारी, मानगो, गोविंदपुर, जेम्को आदि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. रेल यात्री बर्मामाइंस स्टेशन पार्किंग में ही अपनी कार और बाइक को खड़ी कर सकते हैं. इसके बाद ठीक बगल में ही टिकट काउंटर भी बनाया गया है. वे टिकट लेकर आसानी से प्लेटफार्म नंबर 5 से लेकर एक तक जा सकेंगे.

पहले पुराने ओवरब्रिज के लिये निकाले गये थे टेंडर

जब नया रेलवे ओवरब्रिज पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था, तब पुराने ओवरब्रिज को ही सेकेंड एंट्री के रूप में बदलने की योजना रेलवे की ओर से बनायी गयी थी. इसके लिए रेलवे की ओर से टेंडर भी निकालने का काम किया गया था. टेंडर के बाद काम भी शुरू हुआ था, लेकिन इसको पूरा नहीं किया. ठेकेदार दबंग होने के कारण रेलवे की ओर से किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं की गयी और रेलवे को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. अंततः रेलवे की ओर से पुराने ओवरब्रिज को तोड़ दिया गया. इसके बाद फिर से सेकेंड एंट्री के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया और आज उसे अमली-जामा पहनाने का काम भी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें:सरकार">https://lagatar.in/government-took-credit-of-your-door-jmm-eyes-of-congressmen-opened-to-see-vote-bank-going/">सरकार

आपके द्वार का क्रेडिट ले गया JMM, वोट बैंक जाता देख खुली कांग्रेसियों की आंख, अब मंत्रियों को मिला टास्क
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp