टीम पर हमला करने की योजना बना रहे तीन PLFI उग्रवादी गिरफ्तार
प्लेटफार्म नंबर पांच तक काम पूरा
टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच तक का काम पूरा कर लिया गया है. उसके आगे का काम अब युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. बर्मामाइंस छोर से फुट ओवरब्रिज को जोड़ दिये जाने के बाद सेकेंड एंट्री को शुरू कर दिया जायेगा.alt="" width="300" height="200" />
शहर की आधी आबादी को होगा लाभ
स्टेशन सेकेंड एंट्री का काम पूरा होने से शहर की आधी आबादी को इसका लाभ पहुंचेगा. इसमें बर्मामाइंस, टेल्को, गोलमुरी, बारीडीह, साकची, सिदगोड़ा, बाराद्वारी, मानगो, गोविंदपुर, जेम्को आदि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. रेल यात्री बर्मामाइंस स्टेशन पार्किंग में ही अपनी कार और बाइक को खड़ी कर सकते हैं. इसके बाद ठीक बगल में ही टिकट काउंटर भी बनाया गया है. वे टिकट लेकर आसानी से प्लेटफार्म नंबर 5 से लेकर एक तक जा सकेंगे.पहले पुराने ओवरब्रिज के लिये निकाले गये थे टेंडर
जब नया रेलवे ओवरब्रिज पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था, तब पुराने ओवरब्रिज को ही सेकेंड एंट्री के रूप में बदलने की योजना रेलवे की ओर से बनायी गयी थी. इसके लिए रेलवे की ओर से टेंडर भी निकालने का काम किया गया था. टेंडर के बाद काम भी शुरू हुआ था, लेकिन इसको पूरा नहीं किया. ठेकेदार दबंग होने के कारण रेलवे की ओर से किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं की गयी और रेलवे को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. अंततः रेलवे की ओर से पुराने ओवरब्रिज को तोड़ दिया गया. इसके बाद फिर से सेकेंड एंट्री के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया और आज उसे अमली-जामा पहनाने का काम भी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें:सरकार">https://lagatar.in/government-took-credit-of-your-door-jmm-eyes-of-congressmen-opened-to-see-vote-bank-going/">सरकारआपके द्वार का क्रेडिट ले गया JMM, वोट बैंक जाता देख खुली कांग्रेसियों की आंख, अब मंत्रियों को मिला टास्क [wpse_comments_template]

Leave a Comment